Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए गुरुवार 4 अप्रैल 2024,आज की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
20. 22 PM
संदेशखाली के पीड़ितों को मिलेगा न्याय, बंगाल में बोले
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली के दोषियों को मोदी सजा दिलवाकर ही रहेगा. आरोपियों की बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी. उन्होंने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ वह मानवता को शर्मसार करने वाला है. पीएम ने कहा कि नारी सशक्तिकरण हमारी पार्टी और सरकार की प्राथमिकता है.
12.10 PM
Byju’s के फाउंडर रवीन्द्रन की नेटवर्थ हुई जीरो, फोर्ब्स ने लिस्ट से किया बाहर
वित्तीय संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन की नेटवर्थ शून्य हो गई है। बता दें कि एक साल पहले यानी 4 अप्रैल 2023 को Byju’s इनकी नेटवर्थ 2.1 बिलियन डॉलर (तब करीब 17,545 करोड़ रुपए) थी। फोर्ब्स की बिलेनियर इंडेक्स 2024 में इस बात की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में बताया है कि एक साल पहले बायजू फोर्ब्स की बिलेनियर लिस्ट में शामिल थे, लेकिन पिछले साल की लिस्ट से इस बार 4 लोगों को बाहर किया गया है, उनमें रवीन्द्रन भी शामिल हैं। हाल ही में ब्लैकरॉक ने भी बायजू की वैल्यूएशन घटाकर 1 बिलियन डॉलर कर दी थी। 2022 में इसकी वैल्यूएशन हाईएस्ट 22 बिलियन डॉलर थी।
10.00 AM
जापान में 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके
🚨BREAKING: 6.1 Magnitude Earthquake Hits Japan Following Taiwan's Disaster📍Miyagi-ken, Japan |
A powerful earthquake, measuring 6.1 magnitude, has struck Japan near Miyagi-ken prefecture, just one day after Taiwan experienced its own deadly quake. The seismic event originated… pic.twitter.com/ioLMmxnCoX
— Vigilant News (@VigilantNews) April 4, 2024
चीन के बाद अब जापान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जापान में होन्शू इलाके में में 6.3 तीव्रता वाला भूकंप आया है। गौरतलब है कि करीब 24 घंटे पहले ताइवान में भीषण भूकंप आया था। जिससे बड़ी तबाही मची थी। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि जापान के होंशू के पूर्वी तट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की गहराई 40 किमी थी। गनीमत रही कि अभी तक किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं आई है। फिलहाल झटके टोक्यो में भी महसूस किए गए।
09.00 AM
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता.इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहाहूं pic.twitter.com/Xp9nFO80I6
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) April 4, 2024
Gourav Vallabh Resigns: कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं न तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और न ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
08.15 AM
चीन के किंघई प्रांत में 5.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके
Earthquake in China: चीन के किंघई प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। चाइना आर्थक्वेक नेटवर्क केंद्र (CENC) के मुताबिक, भूकंप गुरुवार सुबह 8.39 बजे उत्तर पश्चिमी चीन के किंघई प्रांत के मांग्या शहर में आया। हालांकि, अभी तक किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं आई है।
08.00 AM
दिल्ली में बीजेपी की घोषणा-पत्र समिति की बैठक आज, पत्र के मसौदे पर होगी चर्चा
दिल्ली में बीजेपी की घोषणा पत्र समिति की बैठक आज आयोजित की जाएगी। बैठक में घोषणा पत्र के मसौदे पर चर्चा होगी। दूसरी बार हो रही घोषणा पत्र समिति की बैठक अहम निर्णय योजनाओं और अन्य नई घोषणाओं को लेकर निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे।
07.15 AM
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन आज
Loksabha chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन पत्र दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। वहीं 5 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में स्क्रूटनी 6 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण के नामांकन के बाद 26 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होने हैं, उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बाहरी मणिपुर सीट का एक हिस्सा शामिल है।