हाइलाइट्स
-
पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर की टिप्पणी
-
PM मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए: महंत
-
सीएम विष्णुदेव साय ने की महंत के बयान की निंदा
Charan Das Mahant On PM: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के बाद चर्चा में बने नेता प्रतिपक्ष डॉ, चरणदास महंत पर सियासत तेज हो गई है.
इस बयान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चरणदास महंत के खिलाफ प्रर्दशन किया तो ,वहीं भूपेश बघेल-चरणदास महंत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, पुतला तक फुंक दिया.
इससे पहले ही चरणदास महंत ने अपने बयान से पलटी खाते हुए कहा था कि मेरी भावनाओं को गलतबयानी कर ओछी राजनीति की आड़ में मेरी छत्तीसगढ़िया छवि और शीर्ष नेताओं के साथ संबंधों को खराब करने का काम न करें.
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि संसदीय परंपरा का पूर्ण ज्ञान और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नहीं समझने वाले गलत प्रचार कर रहे हैं. हिन्दी मुहावरा ‘ठीकरा फोड़ना’ का मतलब जिम्मेदारी वहन करना होता है, जिसे छत्तीसगढ़ी में ‘मुड़ फोड़ना’ ही कहा जाता है.
क्या दिया था बयान
आप को बता दे कि महंत ने कहा था कि PM मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए. रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए सीएम विष्णुदेव साय ने महंत के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके साथ ही बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी महंत पर निशाना साधा है.
चरणदास महंत के पीएम मोदी पर उल जलूल बयान (Charan Das Mahant ON PM) बाजी का विरोध भी शुरू हो गया है. इसके विरोध में बीजेपी राजधानी रायपुर में चरणदास महंत का पुतला दहन करेगी. कार्यकर्ता शाम 4 बजे बूढ़ा पारा धरना स्थल में पुतला फूंकेंगे.
राजनांदगांव में प्रचार के दौरान दिया बयान
दरअसल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के लिए प्रचार करने राजनांदगांव में थे. इसी दौरान वे कई विवादास्पद बयान (Charan Das Mahant on PM Modi) देने लगे. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि उनके खिलाफ लाठी पकड़ने वाला और मुड़ फोडने वाला आदमी चाहिए, ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो सकते हैं. इन्हें जीताकर दिल्ली भेजिए.
नवीन जिंदल के लिए भी कही अप्पत्तिजनक बात
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान उद्योगपति नवीन जिंदल के बीजेपी में प्रवेश करने पर विवादित बयान दिया. कहा था कि रायगढ़ क्षेत्र को जिंदल ने बर्बाद कर दिया. प्रदेश की ऐसी-तैसी कर दी. ऐसे लोगों को जूता से मारा जाना चाहिए. कहा कि भूपेश भाई ऐसे लोगों को पार्टी में कभी नहीं लेना है.
मैं भी मोदी का परिवार हूं, पहला मुझे डंडा मारें: सीएम
अब उनके इस एक्शन का रिएक्शन आना शुरू हो गया है. बीजेपी महंत के इस बयान के खिलाफ हमलावर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान की सीएम विष्णुदेव साय ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अनेकों तरह से पहले भी गाली दी गई हैं, जिसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा है. मैं भी मोदी का परिवार हूं, पहला मुझे डंडा मारें.
महंत के बयान से दीपक बैज ने किया किनारा
महंत के विवादास्पद बयान पर बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता अपने प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार के बयान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस को सबक सिखाएगी. वहीं जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज से सवाल किया गया तो उन्होंने इससे किनारा करते हुए कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी ही नहीं है.
चरणदास महंत के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत
पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र और विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा संगठन के पदाधिकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां भाजपा ने निर्वाचन आयोग से नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के खिलाफ शिकायत की और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ें: CG Lok Sabha Election 2024: मतदान के दिन दिव्यांगों को मिलेंगी ये सुविधाएं, बुर्जुग घर से कर सकेंगे मतदान