हाइलाइट्स
-
चुनाव प्रचार में महारानी प्रियदर्शिनी की एंट्री
-
गुना-शिवपुरी सीट पर संभाली प्रचार की कमान
-
सिंधिया ने कहा-जब जीवन में साथ हैं तो चुनाव में भी रहेंगी
Lok Sabha Chunav 2024: गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी ने अपने पति के लिए मैदान संभाल लिया है। उनके अलग-अलग अंदाज हर रोज सामने भी आ रहे हैं। कभी बच्चों के साथ खेल खेलती हैं, तो कभी महिलाओं के बीच में डांस करती हैं। कभी गुना लोकसभा सीट के वोटर्स से बात करती हैं, तो कभी भरी सभा को संबोधित करती हैं। गुना लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार की कमान संभालने वालीं प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया लोगों से ज्योतिरादित्य सिंधिया को वोट देने की अपील कर रही हैं। उनका कहना है कि इस बार महाराज की जीत जरूर होगी।
पत्नी के प्रचार पर सिंधिया ने कहा
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के अलग-अलग अंदाज में चुनाव प्रचार करने को लेकर सिंधिया का भी बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि- जब वो जीवन में साथ हैं, तो चुनाव में भी मेरे साथ ही रहेंगी।
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने थामी प्रचार की कमान – कहा इस बार महिलाएं वोट करने निकलेंगी | Priyadarshini Raje Scindia . @JM_Scindia@BJP4India@BJP4MP#loksabhaelection2024 #elections2024 #jyotiradityascindia #priyadarshinirajescindia #mppolitics #electioncampaign #gwalior… pic.twitter.com/i5olseerZA
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 3, 2024
प्रियदर्शिनी राजे ने मतदान करने के लिए महिलाओं से की अपील
आपको बता दें कि शिवपुरी जिले के खोड़ और पिछोर में प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने मातृशक्ति सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान प्रियदर्शिनी राजे ने महिलाओं से संवाद किया। महिलाओं के बीच पहुंचकर बातचीत की और उनसे अपने पति को वोट देने की अपील भी की।
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने इस बातचीत के दौरान कहा कि मैं पिछले 20 सालों से महाराज को देखती आ रही हूं। वे गुना, शिवपुरी और अशोकनगर की जनता से बेहद प्रेम करते हैं।
महिलाओं से संवाद करते हुए प्रियदर्शनी राजे ने कहा कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के मतदान वाले दिन पूरे जोश के साथ मतदान करें। कहा कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।
महाराज के हाथों को मजबूत करते हुए पुरुषों से ज्यादा मतदान (Lok Sabha Chunav 2024) करें। दौरे के दौरान प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया खोड़ और पिछोर में मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल हुईं।
जनता के बीच विकास कार्यों को गिनाया
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने मातृशक्ति सम्मेलनों में भाग लेते हुए अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान जो विकास कार्य किए हैं, उन्हें जनता के बीच गिनाया। प्रियदर्शिनी राजे ने कहा कि महाराज ने क्षेत्र में दिल से विकास के काम किए हैं। रोड, स्कूल, अस्पतालों को को बनवाया।