हाइलाइट्स
-
प्रदेश के कई हिस्सों में छाए रहेंगे बादल
-
देर शाम तेज हवाओं से मिलेगी राहत
-
अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा
CG Weather Update: देश के अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी मामूली राहत के बाद अब फिर गर्मी जोर पकड़ रही है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिणी हवा का प्रभाव कम होने और पश्चिमी हवा के प्रभाव बढ़ने के कारण प्रदेश में दो अप्रैल को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
साथ ही प्रदेश (CG Weather Update) में अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी, जबकि न्यूनतम तापमान में मामले गिरावट हो सकती है।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री से ऊपर रहने का अनुमान है। रायपुर (CG Weather Update) में सोमवार को मौसम शुष्क रहा और कहीं कहीं बादल छाए रहे।
आज भी मौसम रहेगा शुष्क, बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार (CG Weather Update) छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा, जबकि अगले 24 घंटे में तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन तापमान में वृद्धि होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
तेज हवाओं से देर शाम मिलेगी राहत
रायपुर में अधिकतम (CG Weather Update) तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
मंगलवार को राजधानी में (CG Weather Update) बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि, गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी।
देर शाम तेज हवाओं ने जरूर कुछ हद तक राहत मिल सकेगी। वहीं, प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार भी हैं।
यह खबर भी पढ़ें: CGPSC Scam News: सीजीपीएससी परीक्षा में सुधार के लिए आयोग का गठन, वित्तमंत्री ने किया ऐलान
अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा
मौसम विभाग के औसत आंकड़ों के हिसाब से सोमवार को अधिकतम तापमान कहीं कम और कहीं ज्यादा रहा।
राजनांदगांव में यह औसत से आठ डिग्री, पेंड्रा रोड में दो डिग्री, अंबिकापुर और जगदलपुर में तापमान एक-एक डिग्री अधिक रहा।
वहीं, दुर्ग और रायपुर में यह औसत के बराबर रहा। जबकि बिलासपुर में अधिकतम तापमान एक डिग्री कम रहा। ऐसा ही हाल मंगलवार को रहने की संभावना है।
यह खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और बीजेपी का महिलाओं पर फोकस, छत्तीसगढ़ में महिलाएं करेंगी चुनाव का फैसला
न्यूनतम तापमान सभी जगह अधिक रहा
मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार इसके अलावा न्यूनतम तापमान प्रदेश के सभी हिस्सों में औसत से ज्यादा है। आंकड़ों के अनुसार राजनांदगांव में छह डिग्री, रायपुर में पांच डिग्री, जगदलपुर और दुर्ग में तीन डिग्री, बिलासपुर में दो डिग्री और पेंड्रा रोड और अंबिकापुर में यह सामान्य औसत से एक डिग्री ज्यादा है।