हाइलाइट्स
-
मंत्री को अनुशासन में रहने की हिदायत
-
साधारण धाराओं में दर्ज की एफआईआर
-
मंत्री का जनता के पार्क पर भी कब्जा
State Minister Narendra Shivaji Patel: राजधानी के पॉश इलाके में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे ने गुंडागर्दी की। थाने में भी जाकर हंगामा किया।
जिसे विपक्ष ने आड़े हाथों लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोाला। मध्यप्रदेश में इस मामले को लेकर जारी सियासत का असर दिल्ली तक हो गया है।
दिल्ली BJP हाई कमान ने मंत्री को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही अनुशासन में रहने की हिदायत दी है।
इधर मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पीड़ितों से मुलाकात की और संस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों को लेकर भी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही। वहीं सस्पेंड पुलिसकर्मियों को बहाल करने की बात भी कही है।
हाई कमान ने दी हिदायत
मंत्री (State Minister Narendra Shivaji Patel) के बेटे की रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट का मामला बढ़ता ही जा रही है। लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी इस मामले को बढ़ने नहीं देना चाहतली है।
ऐसे में इस मामले को विपक्ष ने तूल दिया तो दिल्ली तक यह मामला पहुंचा। दिल्ली बीजेपी हाई कमान ने राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को फटकार लगाई है।
साथ ही मंत्री को अनुशासन में रहने की हिदायत भी दी है।
मंत्री पर होगी कार्रवाई ?
इस मामले को विपक्ष ने पकड़ लिया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक से मुलाकात की थी। इसके साथ ही जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था, उनको लेकर भी पटवारी ने कहा था कि पुलिस को ऐसे सस्पेंड करते रहोगे तो पुलिस कैसे खुलकर काम करेगी।
इस बयान के बाद से अब मंत्री (State Minister Narendra Shivaji Patel) पर कार्रवाई की तलवार लटने लगी है।
बताया जा रहा है कि बेटे की गुंडागर्दी के मामले में राज्यमंत्री पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
FIR से पिता का नाम गायब
अम्मा बाबूजी रसोई रेस्टोरेंट की संचालिका आलिशा सक्सेना की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की है।
इस एफआईआर में शाहपुरा थाना पुलिस ने स्वास्थ्य राज्यमंत्री को बचाने के चक्कर में आरोपी अभिज्ञान पटेल के पिता का नाम ही एफआईआर से हटा दिया।
जबकि मुख्य आरोपी खुद ही थाने में मौजूद था। इसके साथ ही आरोपी की पहचान भी हो गई थी। ऐसे में पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
अभिज्ञान के दोस्त की शिकायत पर रेस्टोरेंट संचालक दंपती और कुक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
CM ने लगाई फटकार
राज्यमंत्री (State Minister Narendra Shivaji Patel) के बेटे की गुंडागर्दी के मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री पटेल को फटकार लगाई है।
साथ ही अनुशासन में रहने को कहा है। वहीं दिल्ली तक ये मामला पहुंचा है। इस पर मंत्री पर भी कार्रवाई संगठन कर सकता है।
मंत्री के बेटे का ये था मामला
स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (State Minister Narendra Shivaji Patel) के बेटे अभिज्ञान पटेल ने शनिवार रात को भोपाल शाहपुरा में रेस्टोरेंट संचालक दंपती से मारपीट की थी।
इसके बाद थाने में हंगामा कर उत्पात मचाया था। उसी रात शाहपुरा थाने में मंत्री के बेटे पर गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया।
थाने में भड़के थे मंत्री पटेल
शनिवार देर रात राज्यमंत्री (State Minister Narendra Shivaji Patel) के बेटे अभिज्ञान नरेंद्र पटेल ने भोपाल के गुलमोहर इलाके में होटल संचालक दंपती और मीडियाकर्मी से मारपीट की।
यह मामला शाहपुरा थाने पहुंचा। बेटे को हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही मंत्री भी रात करीबी 9.30 बजे समर्थकों के साथ शाहपुरा थाने पहुंच गए।
जहां मंत्री आपा खो बैठे और पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली थी। इसके दो घंटे बाद ही 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।
सभी लोग नशे में थे, पति को आए 6 टांके
अम्मा बाबूजी रेस्टोरेंट संचालिका आलिशा सक्सेना ने जानकारी दी है कि मंत्री के बेटे के साथ 5-6 लड़के और इतनी ही लड़कियां भी आई थीं। सभी शराब के नशे में थे।
ये सभी लोग रेस्टोरेंट के सामने एक युवक से मारपीट कर रहे थे। रेस्टोरेंट के सामने मारपीट की घटना को रोकने के लिए आलिशा ने रोका तो वे गोली-गलौज करने लगे।
इसके बाद रॉड से महिला सिर पर मारा। संचालिका ने बताया कि मेरे पति डेनिस मार्टिन जब बचाव करने आए तो उनके सिर पर भी गमला दे मारा।
इसके बाद कुक सीताराम को भ्ज्ञी पीटा। संचालिका के पति के सिर पर 6 टांके आए हैं।
साधारण धारा में केस किया दर्ज
रेस्टोरेंट संचालिका ने बताया कि इसकी एफआईआर दर्ज करने पहुंचे तो पुलिस ने मंत्री (State Minister Narendra Shivaji Patel) का दबाव होने के कारण साधारण धाराओं में केस दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि अभी धारा 294, 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इन धाराओं में 3 साल कारावास या जुर्माने की सजा है।
जान से मारने की कोशिश (307), महिला से अभद्रता (354) की धाराएं नहीं लगाईं गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें:आचार संहिता से राहत: Bhopal में अभी नहीं बढ़ेंगे Registry, Property के Rates, जानें कब से लागू होगी नई गाइडलाइन
पार्क में बनाया टीन शेड
गुलमोहर की जी-3 सेक्टर के सार्वजनिक पार्क पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (State Minister Narendra Shivaji Patel) ने कब्जा कर रखा है।
यह मामला भी बेटे की गुंडागर्दी के बाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि जी-3 सेक्टर के लिए इस पार्क का निर्माण किया गया था, लेकिन यहां मंत्री ने अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए कब्जा कर लिया है।
जहां गाड़ी खड़ी की जा रही है। इसके साथ ही पार्क में मंत्री के बैनर लगे हैं। यहां टीन शेड भी बना दिया गया है, जहां पर लोगों के बैठने की व्यवस्था भी मंत्री ने की है।
कॉलोनी समिति का कहना है कि कॉलोनी में करीब 2 हजार लोग रहते हैं। उनके लिए ये पार्क निर्माण किया था, लेकिन मंत्री ने पूरे पार्क पर कब्जा कर लिया है।
यहां मंत्री के लोग बैठे रहते हैं और कॉलोनी के लोग या बच्चे जब पार्क में जाने का प्रयास करते हैं तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जाता है।