हाइलाइट्स
-
थोड़ी राहत के बाद होने वाली है गर्मी की शुरूआत
-
1 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने की संभावना
-
अगले 24 घंटे में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में थोड़ी राहत के बाद वापस से अब गर्मी की शुरूआत होने वाली है. मौसम विज्ञानिकों न बताया कि दक्षिणी हवा का प्रभाव कम होने व पश्चिमी हवा के प्रभाव बढ़ने के चलते प्रदेश में 1 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान में मामले गिरावट हो सकती है.
राजधानी में सोमवार को मौसम के आंशिक मेघमय रहने के आसार हैं. तापमान (CG Weather Update) में 2 डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 24 घंटे में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. राजधानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान हैं. रविवार को रायपुर में दिनभर गर्मी ने लोगों को परेशान किया.
देर शाम तेज हवाओं ने तपिश से काफी हद तक राहत दी है. प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और अंधड़ के आसार भी बने. मौसम विभाग के औसत आंकड़ों के मुताबिक, अधिकतम तापमान (CG Weather Update) कहीं कम और कहीं ज्यादा है. राजनांदगांव में यह औसत से आठ डिग्री, अंबिकापुर व जगदलपुर में तापमान एक-एक डिग्री अधिक और पेंड्रा रोड में दो डिग्री रहा. इसके साथ ही दुर्ग और रायपुर में औसत के बराबर ही रहा. वहीं बिलासपुर में अधिकतम तापमान 1 डिग्री कम रहा.