Motivational Quotes: आजकल, लोगों के लिए खुश महसूस करना कठिन हो सकता है क्योंकि वे जीवन में हमेशा और अधिक चीज़ें चाहते हैं। इससे उन्हें अलग-अलग चीजों को लेकर दुख होता है।
लेकिन जब समय कठिन हो, प्रेरणा और प्रेरक उद्धरण मदद कर सकते हैं। आज हम कुछ ऐसे Motivational Quotes करेंगे जो आपको प्रेरित और ऊर्जावान महसूस कराएंगे।
अपने डर से दूरी आपको खत्म कर देगी और नज़दीकियां उस डर को ही खत्म कर देगी, फैसला आप का है कि आप किसे चुनते है।
यदि आप जिंदगी में खुश नहीं हो तो (Motivational Quotes) दूसरों की ख़ुशी का कारण बनना शुरू कर दो, आप अपने आप खुश रहने लग जाओगे।
इस जिंदगी से बहुत कुछ मांगने वालों को कुछ भी नहीं मिलता पर इस जिंदगी को कुछ देने वालों को बहुत कुछ मिल जाता है।
आप पर Trust इसलिए नहीं किया जायेगा की आप कितने वादे करते है, बल्कि इसलिए किया जायेगा की आप कितने वादे पूरे करते है।
असफलता के डर से अपने सपनों को पूरा ना करने से ज्यादा अच्छा है कोशिश करने के बाद उनका टूट जाना।
सफलता और दर्द का बड़ा गहरा रिश्ता है। अगर दर्द से सीख ली तो सफलता तय है और अगर दर्द से डरे तो असफलता तय है।
आपकी सब मुश्किलों के जवाब आपके पास है, बस खुद से सही सवाल करने की जरुरत है।
साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं, यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं।