RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे नियुक्ति संस्था ने हाल ही में तकनीशियन पर सरकारी भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के अंतर्गत 9144 तकनीशियन के पदों को भरा जाएगा.
इक्छुक उम्मीदवार रेलवे की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर आगामी 9 मार्च 2024 से 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं.
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
टेक्नीशियन ग्रेड-III के 8052 पदों पर आवेदन के लिए 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होनी चाहिए.
टेक्नीशियन ग्रेड-III (एस एंड टी) पद के लिए 10वीं, आईटीआई व फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं पास होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों को परीक्षा और स्थानों की जानकारी आरआरबी वेबसाइट, एसएमएस और ईमेल द्वारा दी जाएगी
कंप्यूटर आधारित टेस्ट
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जामिनेशन
एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
पदों की जानकारी
इस भर्ती के अंतर्गत 9144 तकनीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 8052 तकनीशियन ग्रेड 3 के पद और 1092 रिक्तियां तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल पद शामिल है.
आयु सीमा (Age Limit)
टेक्नीशियन ग्रेड-III के 8052 पदों के लिए 18 से 36 साल उम्र होना चाहिए.
टेक्नीशियन ग्रेड-III (एस एंड टी) पदों के लिए 18 से 33 साल उम्र होना चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application Fees)
इस भर्ती (RRB Technician Recruitment 2024) में आवेदन के लिए एससी, एसटी, ओबीसी, महिला, ट्रांसजेंडर या ईडब्ल्यूएस को 250 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा. तो वहीं सामान्य वर्ग के लिए 500 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले रेलवे की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं.
जिसके बाद नोटीफिकेशन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद, अपनी जानकारियों के साथ लॉग इन करें.
अब ध्यानपूर्वक सभी जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
जिसके बाद आवेदन शुल्क भरें.
अब आवेदन सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें.