हाइलाइट्स
-
माना एयरपोर्ट में पार्किंग स्टाफ के साथ मारपीट
-
कुछ युवकों ने पार्किंग का पैसे को लेकर की मारपीट
-
पार्किंग का पैसा देने से बचने के लिए दिखाई मंत्री की धौंस
Raipur: राजधानी के माना एयरपोर्ट में पार्किंग स्टाफ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. कुछ बदमाशों ने पार्किंग का पैसा नहीं देने के लिए मंत्री की धौंस दिखाई, पार्किंग के एग्जिट गेट में लगे बूम को उखाड़ दिया और मारपीट की. इस मारपीट में पार्किंग में मौजूद कैशियर बुरी तरह घायल हो गया. पूरी वारदात का अब CCTV वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में आरोपी मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. माना पुलिस ने इस मामले में कैशियर की शिकायत पर शिकायकत दर्ज कर ली है. 4 दिनों बाद भी पुलिस इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.
क्या है पूरा मामला?
यह 26 मार्च की रात पूरा मामला है. जब भिलाई नंबर की 2 कार में सवार करीब 7-8 युवक माना एयरपोर्ट (Raipur) पहुंचे. वो एग्जिट गेट से रात 9 बजे के करीब निकल रहे थे, तभी पार्किंग स्टाफ ने उनसे पैसे मांगे. बताया गया कि एंट्री और एग्जिट के बीच की टाइमिंग में छूट से ज्यादा समय हो चुका था.
जिस वजह से उनसे पैसे मांगे जा रहे थे. इससे युवक भड़क गए और किसी मंत्री की धौंस दिखाकर गाली-गलौज करने लगे. विवाद बढ़ने के बाद आरोपियों ने कैशियर श्याम तिवारी से मारपीट की. साथ ही एक युवक ने बूम उखाड़ दिया. वीडियो में इसके अलावा दूसरे युवक भी मारपीट करते दिखे. बदमाशों ने डिस्प्ले और स्कैनर को भी तोड़ दिया. घटना में पार्किंग स्टाफ को भी चोट आई.
पार्किंग कैशियर श्याम तिवारी की शिकायत पर माना थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. लेकिन घटना को चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: दुर्ग में मशहूर बिल्डर्स और बीजेपी नेता के घर आईटी की दबिश, छापेमारी में मिले ये अहम दस्तावेज