DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)ने हाल ही मे 414 पदों पर सरकारी भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है.
इस भर्ती के लिए आप 21 मार्च 2024 से 19 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकतें हैं. इसके लिए आप DSSSB की dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
Lab Technician (GROUP-III)
Lab Technician (GROUP-IV)
Lab Technician
Pharmacist (ALLOPATHIC)
Junior Pharmacist
Draftsmen Grade-III (CIVIL)
Store Keeper
Store Supervisor
Auxillary Nurse Midwife
Assistant Sanitary Inspector
Driver
Staff Car Driver (ORDINARY GRADE)
Driver (LMV)
Staff Car Driver
पदों का विवरण
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में पदों के अनुसार अलग-अलग चयन प्रक्रिया है. आप DSSSB द्वारा जारी ऑफीशियल नोटीफिकेशन पर जाकर अधिक जानकारी ले सकतें हैं.
वेतन/ सैलरी
इस भर्ती में चयन के बाद उम्मीदवारों को पदों के अनुसार हर महीने सैलरी दी जाएगी.
Lab Technician (GROUP-III) को 19,900 से 63,200 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Lab Technician (GROUP-IV) को 29,200 से 92,300 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Pharmacist (ALLOPATHIC) को 29,200 से 92,300 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Junior Pharmacist को 29,200 से 92,300 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Draftsmen Grade-III को (CIVIL) 25500 से 81100 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Store Keeper को 25,500 से 81,100 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Store Supervisor को 29,200 से 92,300 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Auxillary Nurse Midwife को 25,500 से 81,100 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Assistant Sanitary Inspector को 19,900 से 63,200 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Driver को 19,900 से 63,200 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Staff Car Driver (ORDINARY GRADE) को 19,900 से 63,200 रूपए सैलरी दी जाएगी.
Driver (LMV) को 19,900 से 63,200 रूपए सैलरी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
ड्राइवर के पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और दो साल का अनुभव होना चाहिए।
लैब तकनीशियन (समूह III) पद के लिए, बी.एससी डिग्री और एक वर्ष का प्रासंगिक कार्य अनुभव भी आवश्यक है।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए आयु सीमा को 18 से 27 वर्ष के बीच होना चाहिए है. जबकि अन्य पदों के लिए इसे 21 से 32 वर्ष के बीच के लोगों को शामिल किया गया है।
आरक्षित श्रेणी के व्यक्तियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जा रही है। पात्रता और आयु आवश्यकताओं के बारे में जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग (DSSSB Recruitment 2024) और अन्य पिछड़ा वर्ग को (OBC) 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.
वहीं SC/ST/PWD को किसी भी तरह का ऐप्लिकेशन फीस नहीं देनी होगी.
ऐसे करें आवेदन/ अप्लाई
सबसे पहले dsssb.delhi.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें .
होम पर अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
अब ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
सभी जानकारियां ध्यान से भरें एवं मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो/ सर्टिफिकेट आदि अपलोड करें.
आवेदन शुल्क दें और आगे के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.