हाइलाइट्स
-
एमपी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव
-
30-31 को एमपी में होगी बारिश
-
फसलों को हुआ नुकसान
MP Weather Update: राजधानी भोपाल में देर रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। वहीं शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाए रहे।
इससे दिनभर उमस के साथ गर्मी रही। रात के समय में हुई तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली है। इधर मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई है।
मुरैना जिले में तेज बारिश (MP Weather Update) के साथ ओले गिरे हैं। टीकमगढ़ में बारिश के साथ तेज आंधी से पेड़ हाईवे पर गिर गया।
इससे टीकमगढ़-झांसी नेशनल हाईवे 2 घंटे तक बंद रहा। हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। वहीं सागर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन भी एक्टिव है। इसके चलते शुक्रवार को प्रदेश (MP Weather Update) के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरे।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 30 और 31 मार्च को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं।
20 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल
राजधानी मे देर रात हुई गरज-चमक के साथ तेज बारिश (MP Weather Update) हुई। इस दौरान हवाएं भी चली। इसके चलते मिसरोद इलाके की कई कॉलोनियों में बिजली गुल रही।
इसके अलावा सलैया, बावडि़या कला, रोहित नगर, होशंगाबाद समेत एक दर्ज इलाकों में बिजली गुल रही। इसके अलावा भी 8 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रही। हबीबगंज इलाके में भी बारिश के दौरान कुछ समय के लिए बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी।
सागर में बदला मौसम का मिजाज
सागर में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश (Rain fall in MP)हुई। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है।
जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक वेदर सिस्टम एक्टिवेट होने की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है।
MP के इन जिलों बार-बार बदला मौसम
शुक्रवार को सुबह और शाम के समय में मौसम (MP Weather Update) का मिजाज अलग-अलग रहा। भोपाल में देर रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई।
इसके अलावा रतलाम, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, टीकमगढ़, ग्वालियर और मंदसौर में धूप के बाद दोपहर में बारिश हुई तो शिवपुरी, मुरैना में शाम को ओले गिरे।
इन जिलों में तापमान 40 के पार
बता दें कि मंडला, दमोह, मैहर और सतना में गर्म हवाएं चलीं। दमोह सबसे गर्म रहा, यहां तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
इसके अलावा मंडला, गुना, शिवपुरी और टीकमगढ़ में दिन का पारा 41 डिग्री से ज्यादा रहा। वहीं नौगांव, उमरिया, खजुराहो, सागर, खंडवा और सतना में 40 डिग्री के आसपास रहा।
किसानों को सताने लगी चिंता
मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में इस समय किसानों ने फसलों की कटाई कर ली है तो कहीं-कहीं कटाई का काम जारी है।
किसानों की फसलें खेतों में खुली पड़ी हुई है। ऐसे में खड़ी और कटी हुई दोनों फसल पर बारिश से नुकसान हुआ है। पिछले दो माह से बीच-बीच में हुई बारिश और ओले गिरने से फसलों को पहले भी नुकसान हो चुका है।
जिसके सर्वे के लिए मप्र सरकार ने निर्देश भी दिए थे। अब फिर से अचानम मौसम में हुए बदलाव से फिर किसानों की चिंता बढ़ गई है।
ये खबर भी पढ़ें: MP की हाउसिंग सोसाइटियों में रहते हैं आप, तो महंगे Electricity Bill के लिए हो जाएं तैयार; आपको झटका देने बड़े खेल की तैयारी!
दो दिन और बदला रहेगा मौसम
मौसम (MP Weather Update) विभाग के अनुसार 30 मार्च को प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांर्ढुना, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर में बारिश के आसार हैं।
इसी तरह 31 मार्च को छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, मैहर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पांर्ढुना में बूंदाबांदी-बादल का मौसम रहेगा।