Mahasamund: महासमुंद पुलिस ने शहर में फरसा और धारदार हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले पांचों आरोपियों को पकड़ लिया है. कोतवाली पुलिस ने घटना का वीडियो वायरल होते ही संज्ञान में लेकर कार्रवाई की है. फिलहाल एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही. पुलिस ने आरोपियों से कत्तल, तलवार, चाकू आदि जब्त किया है.
यह भी पढें: Summer Pregnancy Tips: गर्मियों में गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी
सभी गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं. कोतवाली में इनके खिलाफ मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास, हथियार लेकर घूमने और हत्या का मामला दर्ज है. इनकी आयु 19 साल से लेकर 32 साल के बीच है. सभी आरोपी नशे के आदि हैं. पुलिस ने पांचों आरोपी पर धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
महासमुंद में बदमाशों की दहशतगर्दी का वीडियो सामने आया था. शहर में युवकों के झुंड ने फरसा और धारदार हथियार लहराया था. दहशत फैलाते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे. वीडियो में दिख रहा है कि पहले एक युवक फरसा लेकर जाता है. फिर बाद में कुछ और युवक फरसा और धारदार हथियार लेकर पहुंचते हैं. यह वीडियो सोशल माडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आचार संहिता के बाद भी हुड़दंग
सीसीटीवी कैमरे में कैद यह वीडियो 27 मार्च की रात करीब 2 बजे का बताया गया है. यह वीडियो शहर (Mahasamund) के गुडरूपारा वार्ड का बताया जा रहा है. शहर में इस तरह फरसा लहराना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. अभी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में आचार सहिंता भी लगी हुई है. बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश आधी रात बैखोफ होकर हथियार लहराते दिख रहे हैं.
देखें वीडियो-