DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)ने हाल ही मे 142 पदों पर सरकारी भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है.
इस भर्ती के लिए आप 18 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकतें हैं. इसके लिए आप DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं.
आप इस भर्ती के लिए जारी पहली और दूसरी लिंक देख सकतें हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती (Post’s)
-प्रोसैस सर्वर (Process server) के 03
-चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी (Peon/Orderly/Postal Peon) के 99
-चालक/स्टाफ कार चालक (Driver/Staff Car Driver) के 12
-चौकीदार (Watchman) के 13
– स्वीपर/सफाई कर्मचारी (Sweeper/Cleaner) के 12
– तथ्य दाखिला प्रचालक (Fact entry operator) के 02
-बुक बाइंडर (Book binder) के 01
आयु सीमा (Age Limit)
DSSSB भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए.
वेतन (Salary)
–बुक बाइंडर (Book binder) को Level – 4 के अनुसार 25,500 से 81,100 तक सैलरी दी जाएगी.
– तथ्य दाखिला प्रचालक (Fact entry operator) को Level – 4 के अनुसार 25,500 से 81,100 तक सैलरी दी जाएगी.
–स्वीपर/सफाई कर्मचारी (Sweeper/Cleaner) को Level – 4 के अनुसार 21,700 से 69,100 तक सैलरी दी जाएगी.
–चौकीदार (Watchman) को Level – 3 के अनुसार 21,700 से 69,100 तक सैलरी दी जाएगी.
–चालक/स्टाफ कार चालक (Driver/Staff Car Driver) को Level – 4 के अनुसार 25,500 से 81,100 तक सैलरी दी जाएगी.
–प्रोसैस सर्वर (Process server) को Level-4 के अनुसार 25, 500 से 81, 100 तक सैलरी दी जाएगी.
-चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी (Peon/Orderly/Postal Peon) को Level-3 के अनुसार 21700 से 69100 तक सैलरी दी जाएगी.
संबंधित खबर:
आवेदन/ ऐप्लिकेशन शुल्क (Application Fees)
इस भर्ती में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग (DSSSB Recruitment 2024) और अन्य पिछड़ा वर्ग को (OBC) 100 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.
वहीं SC/ST/PWD को किसी भी तरह का ऐप्लिकेशन फीस नहीं देनी होगी.
ऐसे करें आवेदन/ अप्लाई (Application Process)
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें .
जिसके बाद “Current Vacancies” पर जाएं.
अब ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
सभी जानकारियां ध्यान से भरें एवं मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो/ सर्टिफिकेट आदि अपलोड करें.
आवेदन शुल्क दें और आगे के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.