हाइलाइट्स
- प्रदेश में अब लगातार बढ़ती जा रही गर्मी
- अधिकतम तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी
- गुरुवार को प्रदेशभर में डोंगरगढ़ सर्वाधिक गर्म रहा
CG Weather News: होली का त्योहार खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में अब गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. लगातार अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेशभर में गुरुवार को सर्वाधिक गर्म डोंगरगढ़ रहा. एआरजी डोंगरगढ़ का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं राजधानी का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान (CG Weather News) सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहे. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि आगामी दो दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने वाली है. गुरुवार को राजधानी सहित प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा.
अब दोपहर की तेज धूप जलने लगी है और हवाएं भी गर्म हो गई हैं. उमस में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि प्रदेश (CG Weather News) में पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से शुक्रवार से मौसम शुष्क रहेगा. आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आगामी दो महीने यानी अप्रैल और मई के महीने और भी ज्यादा तपाने होंगे.
इस साल अप्रैल और मई महीने का औसत तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि मौसम में बीच-बीच में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, हालांकि इन 2 महीनों में तपिश और भी ज्यादा बढ़ेगी. हालांकि राहत वाली बात यह है कि इस साल बारिश भी अच्छी होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: कांग्रेस में भारी बवाल, क्या पार्टी में अंतर्कलह डूबाएगी नैया?