हाइलाइट्स
-
स्टेडियम में वर्षों से पल बढ़ रहे हैं डॉग्स
-
एक अफसर पशु प्रेमी, दूसरे ने अमला बुलाया
-
पकड़े गए डॉग्स फिर स्टेडियम लौटे
Street Dog Issue Bhopal: गर्मी का असर कुत्तों पर ही नहीं, इंसानों पर भी होता दिख रहा है। भोपाल में डॉग बाइट का मुद्दा (Street dog issue ) लम्बे समय से सुर्खियों में है।
इसे लेकर आम लोग भी अपना आपा खो रहे हैं। अब ऐसी ही एक घटना सरकार के एक महत्वपूर्ण महकमें से जुड़ गई है।
एक सरकारी विभाग के दो असिस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अफसर कुत्तों के लेकर जमकर भिड़ गए। खूब तू-तू मैं-मैं हुई।
मामला आला अधिकारी तक पहुंचा, लेकिन शायद कोई सकारात्मक समाधान नहीं निकला।
पूरा मामला क्या है?
मध्यप्रदेश का खेल विभाग अपनी गतिविधियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। ओलंपिक में पार्टीशिपेशन की बात हो या किसी नेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीतने की।
बड़े-बड़े झंडे गाड़े भी हैं। लेकिन इस बार विभाग की चर्चा कुत्तों (Street dog issue ) को लेकर झगड़े दो असिस्टेंट डायरेक्टर लेवल के अफसरों की हो रही है।
स्टेडियम में बढ़ी कुत्तों की संख्या
खेल विभाग का डारेक्टरेट भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में है। यहां वर्षों से आवारा कुत्ते (Dogs) स्टेडियम के अंदर ही पल-बढ़ रहे हैं, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ गई है।
जिमसें बड़े कुत्तों के साथ छोटे पपीज ( बच्चे ) भी शामिल हैं। बताते हैं ये कुत्ते कभी-कभी स्टेडियम में खेलने वाले बच्चों पर अटैक (Street dog issue ) कर देते हैं।
शिकायतें होती हैं, लेकिन मामला हर बार टाएं-टाएं फिस्स हो जाता है।
ये अफसर झगड़े
टीटी नगर स्टेडियम में बुधवार को असिस्टेंट डायरेक्टर विकास खराडकर और क्षिप्रा श्रीवास्तव के बीच कुत्तों को लेकर बहस हो गई। बताते हैं महिला अधिकारी कुत्तों को बिस्किट आदि खिलाती रहतीं हैं। कर्मचारी बताते हैं मैडम पशु प्रेमी हैं। वहीं खराडकर इन गतिविधियों का विरोध करते हैं। बहरहाल, बुधवार को नगर निगम की गाड़ी से कुत्तों को पकड़ कर ले जाया गया। इसमें छोटे पपीज को पकड़ने पर क्षिप्रा श्रीवास्तव का कहना था कि इन्हें ना ले जाएं, वे तो अभी बच्चे हैं। उनसे किसी को नुकसान भी नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें: Dog Terror In Indore: इंदौर में एक अस्पताल पर डॉग बाइट के मामलों का बोझ, रोजाना 200 से अधिक मामले आ रहे सामने
दोपहर में गए देर शाम को वापस आए
जानकारी के मुताबिक नगर निगम का अमला दोपहर में स्टेडियम से कुत्तों को पकड़र ले गया, लेकिन देर शात तक कुत्ते वापस स्टेडियम में लौट आए। अब ऐसी कार्रवाई और अफसरों के बीच हुई बहस को लेकर लोग खूब हंसी उठा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Bhopal News: राजधानी में स्ट्रीट डॉग का आतंक, BMC ने बचाव के लिए जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर
स्टेडियम इंचार्ज को पता नहीं
इस पूरे मामले में स्टेडियम के इंचार्ज और सीईओ केके उपाध्याय ( रिटायर्ड पुलिस अधिकारी) ने बताया कि वे अभी जबलपुर से कोर्ट की पेशी से लौट रहे हैं। उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है। शाम तक स्टेडियम पहुंचेंगे।