Top MP News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप मध्यप्रदेश की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए गुरुवार 28 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
23.00 PM
उज्जैन महाकाल मंदिर गर्भगृह अग्निकांड में संयुक्त कलेक्टर को हटाया
MP News: महाकाल मंदिर अग्निकांड में पहली कार्रवाई, मंदिर प्रशासक संयुक्त कलेक्टर संदीप सोनी को हटाया#MadhyaPradesh #MPNews #Mahakaleshwar #MahakaleshwarTemple #mahakalmandir #BigBreaking #BreakingNews pic.twitter.com/MJkw85CkX6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 28, 2024
उज्जैन महाकाल मंदिर में होली पर्व के दिन 25 मार्च को गर्भगृह में आग भभक गई थी। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए थे। जिनमें से 13 घायलों का इलाज इंदौर में जारी है। गर्भगृह में भभकी आग की जांच रिपोर्ट आज पेश की गई। इस रिपोर्ट के आने के बाद मंदिर प्रशासक संयुक्त कलेक्टर संदीप सोनी को हटाया गया है। उनकी जगह जिला पंचायत CEO मृणाल मीणा को प्रशासक बनाया गया है।
22.30 PM
MPPSC 2024 परीक्षा का शेड्यूल जारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC- 2024 का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षाएं जून से दिसंबर के बीच होगी। लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। बता दें कि 23 जून को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024, 30 जून को राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023, 14 जुलाई को सहायक संचालक ग्रामोद्योग-2023, 25 अगस्त 2024 को खनिज अधिकारी-2023 की परीक्षा होगी। यह पहले से पेंडिंग है। 9 से 14 सितंबर के बीच राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024, 29 सितंबर को खनिज निरीक्षक परीक्षा 2023, 6 अक्टूबर को राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2024, 8 दिसंबर को सहायक पंजीयक, 15 दिसंबर को राज्य पात्रता परीक्षा 2024 होगी।
21.30 PM
उमरिया में चरवाहे पर बाघ ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
उमरिया में बाघ ने चरवाहे पर हमला कर दिया। हमले से घायल चरवाहे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद वन विभाग का अमला पहुंचा। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व परिक्षेत्र की घटना है। बताया जाता है कि वृद्ध मवेशी चराने गया था।
19.30 PM
महाकाल मंदिर गर्भगृह में केमिकलयुक्त गुलाल उड़ाने से भभकी थी आग, रिपोर्ट पेश
उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लगने के मामले में प्राथमिक जांच रिपोर्ट कलेक्टर नीरज सिंह को सौंप दी गई है। रिपोर्ट में केमिकल युक्त गुलाल से आग लगने की पुष्टि हुई है। इसमें कुछ कर्मचारियों को दोषी पाया गया है। महाकाल मंदिर में गत सोमवार को धुलेंडी (रंग पर्व) के दिन भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग की मजिस्ट्रियल जांच की गई थी। जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि आग केमिकलयुक्त गुलाल उड़ाने से ही लगी थी। जांच अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज से इसके सबूत मिले हैं।
18.00 PM
पूर्व मंत्री का नामांकन निरस्त, दूसरे चरण के नॉमिनेशन शुरू
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। दूसरे चरण में 7 सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम और बैतूल पर चुनाव होना है। प्रदेश में पहले चरण के नामांकन पत्रों की गुरुवार को जांच की गई। जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। कांग्रेस ने यहां से दिनेश यादव को टिकट दिया है।
11.10 AM
Lok Sabha Chunav से पहले पूर्व सांसद और 2 पूर्व विधायकों ने आज ज्वॉइन की बीजेपी
गुरुवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पूर्व सांसद डॉ. राम लखन सिंह कुशवाह समेत 2 पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, अजय यादव ने बीजेपी की सदस्ता ली.
9.20 AM
राजधानी भोपाल में बढ़े डॉग बाइट के मामले, एक दिन में 70 डॉग बाइट के केस आए सामने
राजधानी में इन दिनों डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते एक दिन में 70 डॉग बाइट के मामले सामने आए हैं. सरकारी अस्पतालों में भी डॉग बाइट के केस बढ़े हैं
8.35 AM
ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल भवन से आज से विमानों का संचालन शुरू
ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल भवन से आज से विमानों का संचालन शुरू हो रहा है. यहां से बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद के लिए फ्लाइट चलेंगी. 18 दिन पहले पीएम मोदी ने किया था लोकार्पण. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 60 लोगों का बढ़ाया स्टाफ.
8.25 AM
लोकसभा को लेकर बीजेपी का चुनाव प्रचार तेज, आज गुना और खजुराहो लोकसभा में प्रचार करेंगे सीएम
Lok Sabha Chunav: सीएम मोहन यादव आज गुना और खजुराहो के दौरे पर रहेंगे. वे सिंधिया और वीडी शर्मा के समर्थन में प्रचार करेंगे. एमपी की स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम मोहन यादव का नाम भी शामिल है.
7.50 AM
दूसरे चरण के लिए आज से शुरू होगा नामांकन, 7 सीटों में होगा 26 अप्रैल को मतदान
Lok Sabha Election: दूसरे चरण के लिए आज से शुरू होगा नामांकन, 7 सीटों में होगा 26 अप्रैल को मतदान 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख, 8 अप्रैल तक प्रत्याशी नाम ले सकेंगे वापस.
7.40 AM
पहले चरण में 6 सीट के लिए मैदान में 113 नेता, 30 मार्च को नाम वापसी की आखिरी तारीख
LOk Sabha Election: पहले चरण में 6 सीट के लिए मैदान में 113 नेताओं ने भरे 157 फार्म, 28 मार्च को नामांकन पत्रों की होगी समीक्षा, 30 मार्च को नाम वापसी की आखिरी तारीख, 19 अप्रैल को मतदान, 4 जून को मतगणना