हाइलाइट्स
-
हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
-
20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए
-
मुंबई इंडियंस 5 विकेट पर 20 ओवर में 246 रन ही बना सकी
IPL History Highest Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया.
हैदराबद की पिच पर खेलते हुए SRH ने मुंबई इंडियंस के बॉलरों को जमकर कूटा है. MI के सामने जीत के लिए पैट कमिंग्स की टीम ने 278 रन का टारगेट रखा है.
हैदराबाद ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बना दिए. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी.
हैदराबाद की पारी
हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 23 बॉल पर 63, ट्रैविड हेड ने 24 बॉल पर 62 रन, हेनरिक क्लासन ने 34 बॉल पर 80 रन की पारी खेली वहीं ऐडन मार्करम ने भी 28 बॉल पर 42 रन का योगदान दिया.
मुंबई की पारी
ईशान किशन ने 13 गेंदों में 34 रन बनाए, रोहित शर्मा ने 12 गेंदों में 26 रन बनाए, नमन धीर ने 14 गेंदों में 30 रन, तिलक वर्मा ने 64 रन की पारी 34 गेंदों में खेली. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या 20 गेंदों में सिर्फ 24 रन ही बना सके. टिम डेविड 22 गेंदों में 42 रन बनाकर नवाद रहे.
रिकॉर्ड की लगी झड़ी
इस मैच में 38 सिक्स लगे. 18 हैदराबाद तो 20 सिक्स मुंबई की तरफ से लगे. सबसे बड़ा टीम टोटल आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन हैदाराबाद ने बनाया.
पिछला रिकॉर्ड RCB के नाम दर्ज था। बेंगलुरु ने 2013 के सीजन में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे. दोनों टीमों ने मिलकर बना डाले 523 रन जो इतिहास का सबसे बड़ा टोटल स्कोर है.