Aaj ka Panchang 28 March 2024: गुरुवार को फाल्गुन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि रहेगी। ऐसे में अगर आप भी को कोई शुभ काम करने की सोच रहे हैं, तो आज का पंचांग (28 March ka Panchang) में पढ़ें कि इस दिन काम करने का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) क्या है।
साथ ही जानें राहुकाल (Rahukal), गुलिक काल (Gulik kal) क्या कह रहा है। पढ़ें आज 28 मार्च का पंचांग। (28 March ka Panchang)
विक्रम सम्वत: 2080 नल
शक सम्वत – 1945, शोभकृत
पूर्णिमांत – फाल्गुन
दिन –
गुरुवार
तिथि (Tithi)
शुक्ल पक्ष – 28 मार्च तृतीया – 18:56 तक रहेगी। इसके बाद चतुर्थी लग जाएगी।
नक्षत्र
स्वाती – 18:38 तक रहेगी. इसके बाद विशाखा लग जाएगी।
योग –हर्षण – 23:13 तक रहेगा.
सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय का समय- 06:15
सूर्यास्त का सयम- 18:37
चन्द्रोदय का समय – 28 मार्च 21:28
चन्द्रास्त का समय – सुबह 07:43
अशुभ काल (Ashubh Kaal)
राहू काल – 13:59 से 15:32
यम गण्ड – 06:15 से 07:48
गुलिक –09:21 से 10:54
दुर्मुहूर्त –12:02 से 12:51
वर्ज्य – 28 मार्च 00:42 से 28 मार्च 02.25 बजे तक
दिशा शूल –दक्षिण
शुभ काल (Shubh Kaal)
अभिजीत मुहूर्त – 12:01 से 12:51
ब्रह्म मुहूर्त – 28 मार्च को 04:42
शुभ मुहूर्त – 28 मार्च 15:11 से 17:28
यह भी पढ़ें:
Ujjain Mahakal में अग्नि प्रकोप का कारण कहीं भद्रा काल तो नहीं, क्या कहते हैं पंडित