Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए बुधवार 27 मार्च 2024,आज की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
11.10 PM
कांग्रेस ने जारी की एमपी के प्रत्याशियों की 8 वीं सूची एमपी के 3 नाम शामिल
मध्यप्रदेश की बाकी बची 6 सीटों में से 3 पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। गुना से सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह और विदिशा से शिवराज सिंह के सामने प्रताप भानु शर्मा को उतारा गया है। दमोह से तरबर सिंह लोधी को टिकट मिला है.
11.05 PM
बीजेपी के 13 राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त, नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का बनाया प्रभारी
नितिन नवीन,प्रभारी,छत्तीसगढ़, जयभान सिंह पवैया,सह प्रभारी,महाराष्ट्र, रघुनाथ कुलकर्णी,सहप्रभारी अंडमान और निकोबार, कैप्टन अभिमन्यु,प्रभारी,असम, ओ.पी.धनखड़,प्रभारी,दिल्ली, अलका गुर्जर,सह प्रभारी,दिल्ली,नलिन कुमार कटील,सह प्रभारी,केरल,दिनेश शर्मा,प्रभारी महाराष्ट्र, एम चुवा आओ,प्रभारी,मेघालय, अजीत गोपछड़े,प्रभारी,मणिपुर, देवेश कुमार,प्रभारी,मिजोरम, नलिन कोहली,प्रभारी नागालेंड, अभय पाटिल,प्रभारी,तेलांगाना,अविनाश राय खन्ना,प्रभारी,त्रिपुरा, संजीव चौरसिया,सह प्रभारी,उत्तर प्रदेश, रमेश विधूड़ी,सह प्रभारी, उत्तर प्रदेश,संजय भाटिया,सह प्रभारी, उत्तर प्रदेश
22.15 PM
BJP की सातवीं सूची में 2 नाम शामिल, अमरावती से नवनीत राणा, चित्रदुर्ग से गोविंद करजोल को टिकट
BJP Candidate List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए सातवीं सूची की जारी, इसमें 2 नाम किए शामिल अमरावती से नवनीत राणा, चित्रदुर्ग से गोविंद करजोल को टिकट, अब तक 407 प्रत्याशी बीजेपी घोषित कर चुकी है.
19. 15 PM
अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी और रिमांड से राहत नहीं, सीएम पद से हटाए जाने पर दिल्ली हाईकोर्ट में कल सुनवाई
High Court on Arvind Kejriwal: शराब नीति केस में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी और रिमांड से दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत नहीं दी। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर 2 अप्रैल तक जवाब मांगा है। इस मामले में अब 3 अप्रैल को सुनवाई होगी
17.35 PM
पश्चिम बंगाल से ED द्वारा जब्त ₹3000 करोड़ गरीबों में बांटेंगे: पीएम मोदी
PM Modi on ED: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशाल (ED) की ओर से जब्त किया गया पैसा उन गरीब लोगों को मिलेगा, जिनसे लूटा गया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं कि गरीबों से लूटा गया पैसा उनके पास वापस आ जाए
16.37 PM
केजरीवाल केस में बयान को लेकर अमेरिकी डिप्लोमैट तलब
Arvind Kejriwal Hearing: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका के बयान के एक दिन बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अमेरिकी डिप्लोमैट ग्लोरिया बर्बेना को तलब किया। वे दोपहर 1:10 बजे विदेश मंत्रालय पहुंची।
16.34 PM
EC ने Cong की सुप्रिया श्रीनेत और BJP के दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस भेजा
Kangana Ranaut Supriya Shrinate Row: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा सांसद दिलीप घोष को भारत निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने बुधवार को दिलीप घोष को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
15.35 PM
केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड पर हाईकोर्ट 4 बजे फैसला सुनाएगा
Arvind Kejriwal Hearing: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका प पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court On Kejriwal Petition Against ED) आज दोपहर 4 बजे अपना फैसला सुनाएगी. अदालत में केजरीवाल और ईडी, दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें दी जा चुकी हैं
15.12 PM
टीएमसी उम्मीदवार युसुफ पठान के खिलाफ EC में शिकायत
Yusuf Pathan: टीएमसी उम्मीदवार और दिग्गज क्रिकेटर युसुफ पठान के खिलाफ EC में शिकायत हुई है. जानकारी के मुताबिक उन पर क्रिकेट आइकॉन की तस्वीर इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.
14.18 PM
CM अरविंद केजरीवाल की बिगड़ी तबीयत, शुगर लेवल हुआ कम
Arvind Kejriwal Hearing: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. सूत्रों के मुताबिक ईडी कस्टडी में अरविंद केजरीवाल की तबियत बिगड़ी है. उनका शुगर लेवल लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है.
सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 46 तक गिर गया है. डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है.
14.12 PM
PM मोदी 31 मार्च को मेरठ में करेंगे बड़ी रैली
Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद 30 मार्च को वेस्ट यूपी की सियासी राजधानी कहे जाने वाले मेरठ से करेंगे। मेरठ में उनके साथ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह भी मंच पर रहेंगे। जयंत गठबंधन होने के बाद पहली बार पीएम मोदी संग मंच साझा करेंगे।
13.45 PM
भाजपा में शामिल हो सकते हैं आप सांसद सुशील रिंकू
Lok Sabha Election 2024: पंजाब के जालंधर से आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद सुशील कुमार रिंकू बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं।रिंकू ने पिछले साल जालंधर उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की थी। वह निवर्तमान लोकसभा में आप के एकमात्र सदस्य हैं।
आप ने जालंधर से सुशील रिंकू को ही दोबारा उम्मीदवार बनाया है। आप में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस में भी रह चुके हैं। साल 2023 में कांग्रेस छोड़ने के अगले ही दिन उन्हें जालंधर संसदीय क्षेत्र से आप उम्मीदवार घोषित किया गया था।सूत्रों ने बताया कि रिंकू पार्टी में शामिल होने के बाद अब भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
13.30 PM
ED ने महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी को भेजा समन
Mahua Moitra: मोइत्रा को पिछले साल लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था जब एथिक्स कमेटी ने दुबई के एक हलफनामे के आधार पर उनके निष्कासन की सिफारिश की थी। कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने दावा किया कि उन्होंने अपने कारोबारी प्रतिद्वंद्वी गौतम अडानी पर निशाना साधने के लिए उनसे निचले सदन में सवाल उठवाए।
12.30 PM
प्रेस कांफ्रेंस में सुनीता अग्रवाल ने कही बड़ी बात
Sunita Kejriwal:अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल घोटाले का खुलासा करेंगे. उन्होंने कई बड़ी बातें कही है. प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि अगर घोटाला हुआ है तो पैसा कहां है. ये तमाम बातें उन्होंने एक प्रेस वार्ता को आयोजित करते हुए कही है.
11.30 AM
दिल्ली विधानसभा में ‘AAP’ विधायकों ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का किया विरोध
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिहा करने के लिए आप कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बीजेपी भी सीएम के इस्तीफे की मांग कर रही है। दिल्ली में मंगलवार को सड़कों दो पार्टियों के प्रदर्शन की वजह से वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा।
बुधवार को हाईकोर्ट केजरीवाल की ईडी गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगी। वहीं 12 बजे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। माना जा रहा है कि कोई बड़ा खुलासा हो सकता है। इसके अलावा आप समर्थक वकील भी प्रदर्शन कर रहे हैं।
10.30 AM
चंडीगढ़ में ED ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में 20 जगहों पर छापेमारी
9.30 AM
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल 12 बजे करेंगी प्रेस कांफ्रेंस
Kejriwal High Court Hearing: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज12 बजे प्रेस कांफ्रेस करेंगी। सीएम केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी की कार्रवाई के बाद जेल में हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही सुनीता केजरीवाल काफी एक्टिव हो गई हैं। इससे पहले भी वह मीडिया के सामने आई थीं जब उन्होंने एक चिट्ठी पढ़ कर सीएम की गिरफ्तारी पर विरोध जताया था और कहा था कि वह दिल्ली की जनता के लिए आखिरी सांस तक काम करते रहेंगे।
8.30 AM
लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग
LTT Holi Special Train: पटना दानापुर में लोकमान्य तिलक स्पेशल 01410 ट्रेन की एसी बोगी में भीषण आग लग गई. घटना आरा के कारीसाथ हॉल्ट पर पर हुई. होली की वजह से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी इस कारण अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है जिसपर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
8.15 AM
I PL में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबला आज
IPL 2024: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबला होगा। यह मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।
8.10 AM
दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक आज
Congress CEC Meeting: आज दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी। इसमें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी।
7.30 AM
केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
Kejriwal High Court Hearing: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच सुबह 10 बजे से करेगी। केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।