हाइलाइट्स
-
बैरिकेड्स लांघकर अंदर जाने का प्रयास
-
श्रद्धालुओं को सुरक्षाकर्मियों ने रोका
-
संध्या आरती के समय की घटना
उज्जैन। Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है। जहां भक्त सुबह और शाम की आरती में शामिल होने के साथ ही बाबा महाकाल के दर्शन पाना चाहते हैं।
Ujjain: महाकाल मंदिर में श्रद्धालु-निजी सुरक्षा कर्मियों के बीच मारपीट#MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #ujjain #ujjainmahakaal pic.twitter.com/nFEwX0ckcB
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 26, 2024
महाकाल (Ujjain Mahakal Mandir) के दर्शन करने का प्रयास करने के दौरान श्रद्धालु और निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया। श्रद्धालुओं और सुरक्षा कर्मियों के बीच जमकर लात-घूसे चले। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मारपीट का वीडियो वायरल
उज्जैन महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) में श्रद्धालुओं और निजी सुरक्षा कर्मियों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में श्रद्धालु और सुरक्षा कर्मियों के बीच जमकर लात घूसे चले हैं।
होली पर हुए अग्निकांड के बीच उज्जैन के महाकाल मंदिर में निजी सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें श्रद्धालु सुरक्षा कर्मी को धकेल कर आगे जाने का प्रयास कर रहे हैं।
दो दिन पुरानी है घटना
बताया जा रहा है कि घटना दो दिन पुरानी यानी रविवार की बताई जा रही है। जब संध्या आरती चल रही थी।
श्रद्धालुओं को बैरिकेड के पीछे से दर्शन कराए जा रहे थे और इसी बीच कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स कूदकर आगे नंदी गृह की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे।
इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों से विवाद शुरू हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर लात-घूसे चले।
इसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Ujjain Mahakal Mandir में भक्त ये सामग्री नहीं ले जा सकेंगे, नई गाइडलाइन में जानें और क्या है नियम ?
आए दिन होती है घटनाएं
बताया जाता है कि महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) में सुरक्षा कर्मी श्रद्धालुओं के साथ आए दिन अभद्रता करते हैं। पहले भी कई श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी है।
ऐसे में श्रद्धालुओं और सुरक्षा कर्मियों के बीच मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) में आए दिन इस तरह की की घटनाएं सामने आती रहीं हैं।
इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।