हाइलाइट्स
-
भारत 10 साल में आस्ट्रेलिया से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा
-
WTC पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम पहले नंबर पर
-
भरतीय टीम ने अब तक नहीं जीता WTC खिताब
India Tour Australia: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल मंगलवार, 26 मार्च को जारी कर दिया गया है।
इस दौरे (India Tour Australia) पर टीम पांच टेस्ट मैच खेलेगी। शुरुआती मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। सीरीज का अंतिम और पांचवां टेस्ट 3 जनवरी 2025 से सिडनी में शुरू होगा।
भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान भारतीय टीम ने कंगारुओं को उन्हीं के घर में 2 बार और अपने घर में भी 2 बार हराया है। हर बार जीत का अंतर 2-1 से भारत के पक्ष में रहा।
एडिलेड में दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को 2024-25 सीजन का शेड्यूल (India Tour Australia) जारी किया। 22 नवंबर को पर्थ में पहला टेस्ट होगा।
इसके बाद 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। फिर ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर 14 दिसंबर से तीसरा टेस्ट और मेलबर्न में 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट होगा। (India Tour Australia)
आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा। (India Tour Australia)
भारत के अलावा पाकिस्तान टीम भी 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।
WTC साइकल में भारत की आखिरी अवे सीरीज
WTC के एक सीजन में हर टीम को 2 साल के टाइम पीरियड में 6 सीरीज खेलनी होती हैं, तीन अपने घर में और तीन घर के बाहर।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 साइकल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आखिरी अवे ( घर से बाहर ) सीरीज खेलेगी।
यहां बता दें, इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का दौरा किया। साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही।
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज भारत ने 1-0 से जीती है।
घर में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज
भारत को अब घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है।
घर में पिछली 17 सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया इन सीरीज को जीतने की भी प्रबल दावेदार है। इन टेस्ट सीरीज का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है।
टीम इंडिया ने WTC के इस सीजन की एकमात्र होम सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से जीती थी।
भारत ने WTC के 9 में से 6 मैच जीते, सिर्फ 2 हारे
टीम इंडिया अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में 3 में से 2 सीरीज जीत चुकी है।
टीम ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले, 6 में जीत मिली और महज 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा। टीम इंडिया के 3 सीरीज से WTC पॉइंट्स टेबल में 68.51% पॉइंट्स हो गए हैं और टीम पहले नंबर पर है।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 MI vs GT Match: साई सुदर्शन फिफ्टी से चूके पर गुजरात से हारी मुंबई इंडियंस
ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन, भारत दोंनों फाइनल खेला
टीम इंडिया ने अब तक दोनों WTC फाइनल में जगह बनाई, लेकिन दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा।
2021 में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से फाइनल जीता। जबकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से फाइनल जीता।
अब जून 2025 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ही WTC का फाइनल हो सकता है, क्योंकि दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोजिशन पर है।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 Second phase Schedule: 8 अप्रैल को CSK-KKR से शुरुआत, फाइनल चेन्नई में 26 मई को
WTC क्या है ?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का एक टूर्नामेंट है।
इसका आगाज साल 2019 में हुआ। इस चैंपियनशिप में टेस्ट खेलने वाली 9 टीमें हिस्सा लेती हैं।
सभी टीमों की निर्धारित सीरीज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचती हैं।