हाइलाइट्स
-
कांग्रेस नेता सुरेंद्र दास दाऊ 6 साल के लिए निष्कासित
-
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ मंच से दिया था भाषण
-
राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीन ने जारी किया आदेश
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सामने भड़ास निकालने वाले कांग्रेस नेता Surendr Das Dau को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. बता दें सुरेंद्र दास दाऊ पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष हैं.
‘दाऊ’ ने 18 मार्च को राजनांदगांव में कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम को जमकर खरी-खरी सुनाई थी. उन्होंने पिछली सरकरा पर भी हमला बोला था. जिला कांग्रेस कमेटी ने उनके निष्कासन का आदेश जारी किया है.
नोटिस में नहीं दिया संतोषजनक जवाब
कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए बयान के बाद Surendra Das Dau को जिला कांग्रेस ने नोटिस दिया था. जिसमें उनसे बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था. कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने आदेश जारी किया है.
जिसमें कहा गया है कि सुरेंद्र दास वैष्णव ने मंच से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निराधार आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस संबंध में जो स्पष्टीकरण दिया है वो संतोषप्रद नहीं है. इसके चलते 6 साल के लिए उन्हें कांग्रेस से निष्कासित किया जा रहा है.
भूपेश सरकार पर लगाए थे प्रताड़ना के आरोप
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सुरेंद्र दाऊ ने कहा था कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि 5 साल हमारी सरकार रही. लेकिन एक कार्यकर्ता यहां उठकर कह दे कि 5 साल में उनका एक भी काम हुआ हो.
हमारे दुख-तकलीफ, बहू-बेटा के ट्रांसफर में कोई साथ नहीं दिया, सिर्फ प्रताड़ित किया गया है. 5 साल तक हमारी सरकार रही और तब सबसे ज्यादा हम ही प्रताड़ित रहे. मुख्यमंत्री से मिलना तक मुश्किल हो जाता था. तब सरकार को कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं थी और आज कार्यकर्ताओं की याद आ रही है.
प्रदेश अध्यक्ष बैज ने निष्कासन की कार्रवाई को अफवाह बताया
कल राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा था कि कार्यकर्ता को अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित किया गया है. हालांकि इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान सामने आया था.
उन्होंने देर रात इसका खंडन किया था. उन्होंने निष्कासन की कार्रवाई को अफवाह बताया है. जबकि जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने निष्कासन का आदेश जारी कर दिया है.