Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 12 राज्यों के 45 नाम हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ के एक प्रत्याशी का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट के लिए कवासी लखमा को टिकट दिया है. बता दें कि कवासी लखमा वर्तमान में कोंटा से विधायक हैं.
महेश कश्यप से होगा कवासी लखमा का मुकाबला
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था. बस्तर सीट पर उम्मीदवार घोषित होने के बाद, अब भी 4 सीटों पर सस्पेंस बरकरार है. बस्तर में बीजेपी के महेश कश्यप से कवासी लखमा का मुकाबला होगा. बता दें कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा के लिए टिकट की मांग कर रहे थे. हालांकि पार्टी ने कवासी लखमा के नाम पर मुहर लगा दिया है.
बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे कवासी लखमा
पूर्व मंत्री कवासी लखमा अपने बेटे हरीश लखमा के लिए टिकट (Lok Sabha Election 2024) मांग रहे थे. हालांकि उन्होंने अपने और बेटे हरीश लखमा दोनों के चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था. उन्होंने कहा था कि हम दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. दीपक बैज को लेकर कहा था कि दीपक बैज भी मेरे बेटे जैसे हैं. जिसे भी टिकट मिले, हम चुनाव मिलकर लड़ेंगे.
4 सीटों पर सस्पेंस बरकरार
अब प्रदेश के सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर और कांकेर सीट को कांग्रेस प्रत्याशियों का इंतजार है. इन सीटों (Lok Sabha Election 2024) पर कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, जिन पर पार्टी दांव लगा सकती है. कांकेर से दीपक बैज और मोहन मरकाम के नाम की चर्चा है. बिलासपुर से टीएस सिंहदेव के नाम की चर्चा है. वहीं सरगुजा से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का नाम आगे चल रहा है. रायगढ़ से लालजीत राठिया और चक्रधर सिदार के नाम पर चर्चा चल रहा है.
कांग्रेस ने 6 सीटों पर जारी की थी सूची
कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Congress Candidates List ) जारी की थी. जिसमें छत्तीसगढ़ की 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. पार्टी ने भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट दिया है.
वहीं कोरबा से ज्योत्सना महंत को उम्मीदवार बनाया है. जांजगीर से शिव डहरिया और रायपुर से विकास उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया गया है. महासमुंद से ताम्रध्वज साहू तो वहीं दुर्ग से राजेंद्र साहू को टिकट दिया गया है.
6 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों से भिड़ेंगे ये बीजेपी प्रत्याशी
राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडेय के बीच मुकाबला होगा. तो वहीं रायपुर लोकसभा से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय के बीच टक्कर होगा. कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत और बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय आमने-सामने होंगी.
कांग्रेस ने जांजगीर से शिव डहरिया को और बीजेपी ने कमलेश जांगड़े को टिकट दिया है. महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू और बीजेपी उम्मीदवार रूप कुमार चौधरी के बीच मुकाबला होगा. दुर्ग से कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को और बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट दिया है.