हाइलाइट्स
-
बीजेपी नेताओं को कंपनी नहीं दे रहीं हवाई जहाज और हेलिकॉप्टर
-
सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी ज्यादातर सड़क मार्ग का कर रहे उपयोग
-
केंद्रीय नेतृत्व ने कहा नेता खुद करें हेलिकॉप्टर और अन्य चीजों की व्यवस्था
Lok Sabha Election: बीजेपी नेताओं को एयरलाइन कंपनियां चुनाव प्रचार के लिए (विमान) Airplane और हेलिकॉप्टर किराए पर नहीं दे रहीं हैं. ऐसे में नेता चुनाव प्रचार के लिए सड़क मार्ग का उपयोग कर रहे हैं.
एविएशन को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान कंपनी से हवाई सेवा के लिए हेलिकॉप्टर और प्लेन लिए थे. जिसका पेमेंट नहीं किया गया है.
जिसकी वजह से इस बार चुनाव में (Lok Sabha Election) कंपनी ने बीजेपी नेताओं को हवाईजहाज (Airplane) और हेलिकॉप्टर नहीं दिए हैं.
विधानसभा चुनाव का 55 करोड़ बकाया
बीजेपी नेताओं पर एविएशन कंपनी का 55 करोड़ का बकाया है. यह किराया विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग किए गए हेलीकॉप्टर और एयरप्लेन्स का है.
इसी के चलते एविएशन कंपनी ने अब बीजेपी नेताओं को हवाई जहाज देने से हाथ पीछे खींच लिए हैं. इस समय लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के पास कोई भी हेलिकॉप्टर और विमान (Airplane) रिजर्व में नहीं हैं.
विधानसभा चुनाव में थे 8 हेलीकॉप्टर
साल 2023 विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी के पास आठ हेलिकॉप्टर और चार विमान रिजर्व थे. जो इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में एक भी नहीं है.
प्लेन न मिलने के कारण खुद सीएम मोहन यादव भी कई जगह सड़क मार्ग से प्रचार करने पहुंच रहे हैं. इसी तरह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आज आएगी MP Congress की Second List, तय होंगे 18 लोकसभा उम्मीदवार; दिल्ली में CEC की बैठक में लगेगी मुहर
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने कहा नेता खुद करें व्यवस्था
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election)में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बीजेपी शासित राज्यों के नेताओं को साफ कर दिया है कि वो किराए से हेलिकॉप्टर और विमान के साथ बाकी व्यवस्थाएं खुद ही करें.
यही वजह है कि अभी तक मध्य प्रदेश में पार्टी स्तर पर पूरी व्यवस्थाएं नहीं हो सकी हैं. हालांकि पार्टी के लोग कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं.ताकि चुनाव प्रचार के समय किसी तरह की कोई दिक्कत न हो