हाइलाइट्स
-
नामांकन के लिए केवल 2 दिन 26 और 27 मार्च शेष
-
नामांकन भरने की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई थी शुरू
-
कांग्रेस नेता ने नाम के ऐलान के पहले भरा नामांकन
Lok Sabha Chunav के एमपी में पहले चरण के लिए नामांकन 20 मार्च से शुरू हुए थे. 22 मार्च तक प्रदेश में नामांकन दाखिल किए गए.
अब होली के बाद 26 और 27 मार्च केवल 2 दिन ही नामांकन भरने के लिए शेष हैं. बता दें बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं.
जबकि कांग्रेस ने केवल 10 प्रत्याशी ही घोषित किए हैं. ऐसे में कांग्रेस के कई नेता बिना नाम घोषित हुए ही पर्चा भर रहे हैं.
कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह ने भरा पर्चा
शहडोल लोकसभा (Lok Sabha Election) सीट से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने नामांकन भरा है. पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया में 27 मार्च आखिरी दिन है.
रविवार और होली की अवकाश के बाद 26 और 27 मार्च को ही नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. ऐसे में कांग्रेस के प्रत्याशी नाम के ऐलान के बाद केवल बी फार्म भरेंगे.
कांग्रेस के इतिहास में पहली बार ऐसा महौल
ऐसा पहली बार हो रहा है जब कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी का नाम घोषित किए बिना नामांकन पर्चा भरा जा रहा है. बता दें कि फुन्देलाल मार्को पुष्पराजगढ़ से विधायक हैं.
वे लगातार तीन बार के विधायक हैं. उन्होंने नाम घोषित होने से पहले ही नामांकन भरा है. बता दें पहले चरण के लिए अबतक 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
सीधी से बीजेपी के बागी सांसद अजय प्रताप सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से नामांकन दाखिल किया है.
पहले चरण का शेडयूल
Lok Sabha Chunav के लिए पहले चरण का नामांकन 20 मार्च (बुधवार) से शुरू हुआ था. नामांकन की आखिरी डेट 27 मार्च (बुधवार) को है. नामांकन की जांच 28 मार्च को होगी.
वहीं नाम वापसी 30 मार्च तक की जाएगी. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में चुनाव होंगे.