BECIL Recruitment 2024: सरकारी में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) (sarkari job) ने हाल ही में कई पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया है.
इस नोटीफिकेशन के मुताबिक लैब तकनीशियन, मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन और अन्य पदों के कुल 109 पदों (sarkari job) को भरा जाएगा.
आप ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर 27 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
BECIL Recruitment 2024 के अंतर्गत लगभग 109 अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी.आप पदों के नाम और उनकी संख्या देख सकतें हैं।
Lab Technician (लैब तकनीशियन) के 40 पद
Medical Records Technician (मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन) के 02 पद
Medical Social Service Officer Grade (मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड) के II के 04 पद
OT Technician ( ओटी तकनीशियन ) के 32 पद
Junior Physiotherapist (जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट) के 01 पद
Radiology Technician (रेडियोलॉजी टेक्निशियन) के 15 पद
Perfusion Technology (तकनीशियन) के 02 पद
Technician Radiotherapy (तकनीशियन) के 10 पद
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के आपको केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा.
सामान्य वर्ग (General) को 885 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.
ओबीसी को (OBC) 885 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.
एससी, एसटी (SC/ST) को 531 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.
Ex-Serviceman/Women को 885 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.
EWS/PH को 531 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.
वेतन (Salary)
लैब तकनीशियन (Lab Technician) को Rs.35,400/- सैलरी दी जाएगी.
मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन(Medical Records Technician) को Rs.22,020/- सैलरी दी जाएगी.
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड(Medical Social Service Officer Grade) को Rs.35,400/- सैलरी दी जाएगी.
तकनीशियन (OT) को Rs.35,400/- सैलरी दी जाएगी.
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट(Junior Physiotherapist) को Rs.35,400/ सैलरी दी जाएगी.
रेडियोलॉजी टेक्निशियन(Radiology Technician) को Rs.35,400/ सैलरी दी जाएगी.
तकनीशियन (Perfusion Technology) को Rs.35,400/ सैलरी दी जाएगी.
तकनीशियन (Technician Radiotherapy) को Rs.35,400/- सैलरी दी जाएगी.
आयु सीमा (Age Limit)
इस भर्ती में आवेदन के लिए आप पदों के हिसाब से आयु सीमा नीचे देख सकते हैं.
लैब तकनीशियन (Lab Technician) के लिए 25-35 वर्ष
मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन (Medical Records Technician) के लिए 18-30 वर्ष
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड(Medical Social Service Officer Grade) के लिए 35 वर्ष
तकनीशियन (OT) के लिए 25-35 वर्ष
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट(Junior Physiotherapist) के लिए 21-30 वर्ष
रेडियोलॉजी टेक्निशियन(Radiology Technician) के लिए 21-30 वर्ष
तकनीशियन (Perfusion Technology) के लिए 18-30 वर्ष
तकनीशियन (Technician Radiotherapy) के लिए 21-35 वर्ष
ऐसे करें आवेदन (Application Process)
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.besil.com/ पर जाएं.
अब होम पेज पर BECIL Recruitment 2024 की लिंक पर क्लिक करें.
अब जानकारी के साथ लॉग इन करने के बाद आवेदन करें.
इसके बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क भरें.
आखिरी में आवेदन फॉर्म भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.