हाइलाइट्स
-
अपनों के वार झेल रहे भूपेश बघेल
-
पार्टी के अंदर से बुलंद हो रहे विरोध के स्वर
-
राजनांदगांव से टिकट वापस लेने की हो रही मांग
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आजकल अपनों के वार झेल रहे हैं. पार्टी के अंदर से उनके खिलाफ विरोध के स्वर बुलंद हो रहे हैं. पहले राजनांदगांव के नेता सुरेंद्र दास वैष्णव ने भरे मंच से उन पर निशाना साधा.
इसके बाद उन्होंने भूपेश का टिकट काटने की मांग पीसीसी चीफ से की. अब पीसीसी डेलीगेट रामकुमार शुक्ला (Ramkumar Shukla) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर भूपेश का टिकट काटने की अपील की है. शुक्ला ने भ्रष्टाचार को इसकी वजह बताया है.
भूपेश बघेल भ्रष्टाचार से पूरी तरह लिप्त: शुक्ला
सुरेंद्र दास वैष्णव ने बंसल न्यूज से बातचीत में कहा कि राजनांदगांव (Rajnadgaon)से भूपेश बघेल को लोकसभा के लिए प्रत्याशी बनाया गया है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि अगर प्रदेश (Chhattisgarh News) के नेताओं को ही चुनाव लड़ना है तो राजनांदगांव के नेता क्या करेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajnandgaon News: कांग्रेस कार्यकर्ता ने भूपेश बघेल के सामने ही मंच से कह दी ये बात, चुप रहकर सुनते रहे पूर्व सीएम
वहीं पीसीसी डेलीगेट रामकुमार शुक्ला ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को पत्र लिखकर बताया कि वह भ्रष्टाचार से पूरी तरह लिप्त हैं. उनके खिलाफ FIR हुई है. उनके भ्रष्टाचार के कारण कई IAS और कांग्रेस के नेता जेल में हैं. इसलिए उनकी सीट बदली जाए और वहां के स्थानीय लोगों को टिकट दिया जाए.
वैष्णव पार्टी का अहित कर रहे: बघेल
वहीं सुरेंद्र दास वैष्णव को लेकर भूपेश बघेल ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र दास वैष्णव को कई बार मौका दिया लेकिन वो लगातार पार्टी का अहित कर रहे हैं. उनकी नियत कांग्रेस को मजबूत करने की नहीं है. वह आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी को बदनाम कर रहे हैं.
पार्टी के इस अंतर्कलह को लेकर प्रदेश (Chhattisgarh News) कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि जिसे टिकट नहीं मिलती है उसके अंदर पीड़ा रहती है. हम सबसे बात कर रहे हैं, सबको साथ लेकर चलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. अगर किसी ने कोई बात बोली है तो उसका मैं संज्ञान लूंगा और कार्रवाई की जाएगी.
भूपेश बघेल ने राजनांदगांव का विकास रोका: शर्मा
बीजेपी कांग्रेस में भूपेश बघेल के खिलाफ उठे असंतोष के स्वरों पर तंज कस रही है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने कहा कि भूपेश का सबसे ज्यादा विरोध राजनांदगांव में है.रमन सिंह का क्षेत्र होने के कारण उन्होंने विकास को रोके रखा. उन्होंने मन में ऐसे भाव रखे जो मुख्यमंत्री को रखने नहीं चाहिए.
तो वहीं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम (Cabinet Minister Ramvichar Netam) ने कहा कि जैसा बोएंगे वैसा काटेंगे. भूपेश बघेल हों या कांग्रेस के बाकी नेता हों, सभी की हालत पतली है.
कांग्रेस ने भूपेश जैसे दिग्गज को राजनांदगांव से उतारकर लोकसभा की लड़ाई जीतने का सपना देखा है. जिसे अब पार्टी के अंदर से ही चुनौती मिल रही है. अंदर से हो रहे वार से भूपेश कैसे निपटेंगे. उसी पर राजनांदगांव के रण का नतीजा निर्भर करेगा.
यह भी पढ़ें: Manendragarh News: बीजेपी नेता ने महिला से किया रेप, महतारी वंदन योजना की राशि दिलाने ले गया था आरोपी