हाइलाइट्स
- सीएसके ने धोनी की जगह ऋतुराज को कमान सौंपी
- स्पिनर जम्पा ने भी राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ा
- IPL 2024 का आगाज आज CSK-RCB मैच से
Shikhar Dhawan IPL 2024 Captaincy: आईपीएल 2024 का काउंटडाउन कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) टीमें मुकाबले के लिए तैयार हैं।
दोनों के बीच 22 मार्च को होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2024 का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई बड़े बदलाव दिखाई पड़ रहे हैं।
सीएसके ने अपना कप्तान ही बदल दिया है, वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) में बदलाव कप्तान बदलने की चर्चा जोरों पर है। उधर, राजस्थान रॉयल्स के नामी स्पिनर एडम जम्पा भी टीम का साथ छोड़ दिया है।
कप्तानों की फोटो में शिखर धवन का फोटो नहीं
आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान नहीं होंगे। पांच बार की आईपीएल चैंपियन CSK ने धोनी की जगह ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंप दी है।
इसी बीच IPL ने सोशल मीडिया पर सभी 10 टीमों के कप्तानों की फोटोज शेयर की हैं। इसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान (Shikhar Dhawan) दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है।
कप्तानों की फोटो में पंजाब किंग्स का यह प्लेयर दिखाई दिया
कप्तानों की फोटोज में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नजर नहीं आए।
ऐसे में फैंस के बीच यह चर्चा जोरों पर होने लगी है कि क्या पंजाब टीम ने भी अपनी कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है।
बता दें कि धवन की जगह फोटोज में जितेश शर्मा नजर आए हैं।
IPL ने पोस्ट में यह भी बताया
हालांकि सोशल मीडिया पर जारी इस पोस्ट के जरिए ही IPL ने यह भी साफ कर दिया है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है।
उन्होंने कैप्शन में स्पष्ट किया है कि फोटोज में सभी 9 टीमों के कप्तान दिख रहे हैं। मगर पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व उनके उपकप्तान जितेश शर्मा ने किया है।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे अक्षय-टाइगर और एआर रहमान, बाद में CSK Vs RCB मुकाबला
धवन ने 12 मुकाबलों में कप्तानी की
सूत्र बताते हैं, फोटो शूट के दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) किसी कारणों से मौजूद नहीं रहे थे।
उनकी जगह बतौर उपकप्तान जितेश शर्मा कप्तानों के फोटो शूट में शामिल हुए। मतलब IPL में अब भी पंजाब टीम के कप्तान धवन (Shikhar Dhawan) ही हैं।
धवन को पिछले सीजन में ही कप्तान बनाया गया था। उन्होंने अब तक पंजाब किंग्स के लिए 12 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 4 जीते और 8 हारे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: IPL 2024- CSK vs RCB Playing 11: धोनी-कोहली के बीच भिड़ंत से होगा आईपीएल का आगाज, जानें दोनों टीमों के बारे में सबकुछ
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड
शिखर धवन ( कप्तान ), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा ( उपकप्तान ), सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिली रोसो।