हाइलाइट्स
-
शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी
-
कल (22 मार्च) को उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा
-
हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका गिरफ्तारी पर रोक वाली याचिका
Arvind Kejriwal को शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है.
ED की टीम बुधवार शाम Arvind Kejriwal के घर पहुंची थी. इस दौरान उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवान तैनात किए गए थे. ED की टीम ने उनके घर में तलाशी लेने और पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
आरएमएल हॉस्पिटल की टीम मेडिकल जांच के लिए पहुंची
सीएम की गिरफ्तारी (Arvind Kejriwal arrest) के बाद ईडी हेडक्वाटर में सीएम केजरीवाल का मेडिकल किया. कल यानी 22 मार्च को उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सीएम केजरीवाल का कोर्ट में पेश होने के पहले भी मेडिकल करवाया जाएगा. आरएमएल हॉस्पिटल की टीम ईडी दफ्तर में उनके मेडिकल के लिए पहुंची है.
कांग्रेस बोली ये राजनीतिक कार्रवाई
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टार्गेट करना असंवैधानिक है.
राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को शोभा देता है. बीजेपी को चुनावी मैदान में मुकाबला करना चाहिए.
चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।
अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 21, 2024
आप नेता अतिशी बोलीं सीएम नहीं देंगे इस्तीफा
AAP नेता आतिशी ने कहा कि हमें खबर मिली है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे.
वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे. हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है. हमारे वकील SC पहुंच रहे हैं. हम आज रात सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
#WATCH AAP नेता आतिशी ने कहा, "हमें खबर मिली है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है… हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है। हमारे वकील SC पहुंच रहे हैं। हम आज रात सुप्रीम… pic.twitter.com/4SzEdYW0ix
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
AAP कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आप कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का जमकर विरोध किया.
#WATCH | AAP MLA Rakhi Birla detained by Delhi Police while protesting outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal was arrested by the Enforcement Directorate (ED) in the Excise policy case. pic.twitter.com/j8NEawWk8v
— ANI (@ANI) March 21, 2024
यह भी पढ़ें: Delhi Arvind Kejriwal News: ईडी ने केजरीवाल के निजी सचिव, ‘आप’ से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापे मारे
बता दें आज (21 मार्च) हाईकोर्ट ने दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना होगा उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई जा सकती है.
इसके बाद ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के घर पहुंची. गुरुवार को देर रात उन्हें गिरफ्तार (Arvind Kejriwal arrest) कर लिया गया.