CGBSE Result Date: रायपुर में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 20 हजार शिक्षक की ड्यूटी लगाई है। ये शिक्षक (CGBSE) बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी चेक करेंगे। जहां 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 42 हजार छात्र शामिल हुए थे। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 लाख 55 हजार छात्रों ने दी थी। इन सारे छात्रों को रिजल्ट का इंतजार हैं ऐसे में हम आपको बताएंगे, किस दिन आएगा रिजल्ट (CGBSE Result Date)
(CGBSE) बोर्ड की परीक्षाओं की आंसर शीट चेक करने का काम 23 मार्च से शुरू होगा। जिसके लिए प्रदेशभर में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण में 15 मार्च तक 10वीं और 12वीं की संपन्न हुई परीक्षाओं की कॉपियां भेजी गई है। इसके बाद शेष उत्तर पुस्तिकाएं का मूल्यांकन के लिए कॉपी भेज दी गई है।
इस सेंटर पर कॉपियों का होगा मूल्यांकन
रायपुर में पिछले वर्ष शिक्षा विभाग (CGBSE) बोर्ड ने शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर को जांच सेंटर बनाया था। इस बार शासकीय बालक उमावि में परीक्षाओं की कॉपियां जांच की जायेंगी। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच केन्द्र में बकायदा चार सुरक्षा गार्डों की तैनाती भी की गई है। आंसर शीट चार गार्ड की निगरानी में रहेगी।
कब आएगा रिजल्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं और 12वीं का परिणाम इस बार अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी होगा। क्योंकि नए सत्र से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जानी है। इसको देखते हुए अधिकारियों ने मई माह के बजाय रिजल्ट (Result) अप्रैल में जारी करने के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है।
पिछले साल कैसा था रिजल्ट
पिछले वर्ष सीजी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत था जबकि, 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा था। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया था और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया। 10वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) थी, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) थी तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में टॉप 10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी थी जबकि 10वी में टॉप-10 में 5 लड़कियों ने बाजी मारी थी।