हाइलाइट्स
- नागपुर के इस होटल में पुलिस ने मारा था छापा
- होटल मालिक और प्रबंधक समेत 6 पर केस
- पकड़ी गई युवती दिल्ली की फैशन मॉडलर
Oyo Blacklists Hotels in Nagpur: OYO ने नागपुर में होटल रिसॉर्ट स्टे इन के साथ अपना अनुबंध स्थाई रूप से ब्लैकलिस्ट कर दिया है और समाप्त कर दिया है।
होटल स्टे इन के खिलाफ देह व्यापार की गतिविधियों के आरोपों के बाद यह कार्रवाई की गई है। ओयो इस मामले में होटल और इन गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगा।
यहां बता दें इसी माह की 7 तारीख को पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया था। जिसमें पुलिस ने होटल के मालिक एवं प्रबंधक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था।
OYO ने होटल से व्यापारिक संबंध किए खत्म
इस मामले में OYO ने बुधवार, 20 मार्च को प्रेसनोट जारी कर बताया कि ओयो ने इस मामले में गहन जांच की और फिर होटल से व्यापारिक संबंध को एकतरफा समाप्त कर लिया था।
उसके बाद ओयो ने इस होटल को ब्लैकलिस्ट करने का फैसला किया है।
अनैतिक गतिविधियों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति
पूरे मामले पर ओयो के संस्थापक और सीईओ, रितेश अग्रवाल ने कहा, “OYO की अपने होटल परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध या अनैतिक गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है, यानी ऐसी गतिविधियां जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
हम भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ज्यादा कड़ी निगरानी और ऑडिटिंग प्रक्रियाओं को लागू कर रहे हैं।
हम अपने मेहमानों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाना चाहते हैं। उसके लिए कानून लागू करने वाली एजेंसियों और स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर काम करने के प्रति संकल्पित हैं।”
OYO ने सुरक्षित आतिथ्य के लिए ये किए काम
OYO ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षित आतिथ्य को बढ़ावा देने के लिए नवंबर 2023 में एक राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया है।
इसी पहल के एक हिस्से के रूप में OYO ने नोएडा, लखनऊ, चंडीगढ़, कोलकाता, मेरठ और बैंगलोर जैसे कई शहरों में पुलिस के साथ संयुक्त सेमिनार आयोजित किए हैं।
ये कार्यक्रम आतिथ्य उद्योग, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और ओयो के होटल भागीदारों के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लेकर आए हैं।
इन कार्यक्रमों के दौरान चर्चा के विषय सुरक्षा ( सेफ्टी ) और संरक्षा ( सिक्यूरिटी ) के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित रहे हैं। इसमें अतिथि सुरक्षा सुनिश्चित करने, आपातकालीन स्थितियों से निपटने और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए सबसे अच्छे अभ्यास शामिल किए गए थे।
होटल अनैतिक गतिविधियों के लेकर बदनाम भी हैं!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओयो के होटल्स देह व्यापार को लेकर काफी बदनाम रहे हैं। अधिकतर शहरों से इन होटलों में सेक्स रैकेट के संचालन की खबरें आती रही हैं। यह भी बताते हैं, इसकी वजह से लोगों ने इन होटलों से दूरी भी बना ली है।
यह खबर भी पढ़ें:MP Election 2023: कृषि मंत्री ने दिलाई देह व्यापार के आरोपी को BJP की सदस्या, पहले कहा था अपराधियों को नहीं जगह
ऐसे पकड़ में आया था मामला
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बेलतरोड़ी रोड पर मेश्राम ले-आउट में -“होटल ओयो रिसॉर्ट स्टे इन’ में देह व्यापार का अड्डा चला रहे हैं।
5 मार्च को दस्ते ने होटल में नकली ग्राहक भेजा। ग्राहक से युवती के बारे में 5 हजार रुपए में सौदेबाजी की गई।
इसके बाद नकली ग्राहक को युवती के साथ कमरे में भेज दिया गया। मौका पाकर नकली ग्राहक ने पुलिस को इशारा कर दिया। पुलिस ने होटल में छापा मार कर युवती को हिरासत में लिया।
होटल के मालिक सूरज गजानन निकम (36) हुड़केश्वर नागपुर, होटल प्रबंधक बी. ओम कैलास पटेल (30) पिपरिया, होशंगाबाद, मध्यप्रदेश, मामले का मध्यस्थ अविनाश कुमार लक्ष्मण पांडे (24) झारखंड, रॉकी राजेंद्र अग्रवाल (30) मनीष नगर, आशीष कुमार नागदेव यादव (27) बेलतरोड़ी और नितिन कुमार रोहितास पांडे (24) जयप्रकाश नगर, नागपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया।
यह खबर भी पढ़ें:Ban On Sex Workers: इस इलाके में अगले दो महीने तक देह व्यापार पर रोक, जानिए क्या है वजह…
पकड़ी गई युवती ने यह बड़ा खुलासा किया था
सभी 6 आरोपियों के खिलाफ नागपुर के बेलतरोड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों से पुलिस ने 8 मोबाइल, नकदी 2000 रुपए, कार क्र. एमएच 40 सी.क्यू. 6476 सहित करीब 17 लाख 37 हजार रुपए का माल जब्त किया था।
छापे में पकड़ी गई युवती ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में इवेंट का काम करती थी। उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उसने दोस्त से और पैसे की जरूरत होने की बात की।
उस दोस्त ने अविनाश कुमार पांडे का उसे मोबाइल नंबर दिया। अविनाश ने उसे नागपुर लाने के बाद बाकी आरोपियों से मिलवाया।
इसके बाद उसे अधिक पैसे कमाने का लालच देकर देह व्यापार की दलदल में ढकेल दिया।