हाइलाइट्स
-
लोकायुक्त टीम को जनपद कर्मचारी ने दिया चकमा
-
रिश्वतखोरी के आरोप में कर्मचारी के लिए बिछाया था जाल
-
टीम के पहुंचने से पहले भाग निकला जनपद कर्मचारी
रिपोर्ट- आमिर खान
Tikamgarh News: सरकारी अधिकारी या कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार होने की खबरें आपने इससे पहले कई बार सुनी होगी.
लेकिन क्या हो जब किसी रिश्वतखोर कर्मचारी को लोकायुक्त पुलिस रंगेहाथों पकड़ने जाए और वो फरार हो जाए.जी हां, टीकमगढ़ के जतारा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
यहां जनपद ऑफिस के कर्मचारी को पकड़ने जब लोकायुक्त सागर की टीम पहुंची तो वो कर्मचारी पहले ही फरार हो गया.
पुलिस की कोशिश तो रिश्वतखोर कर्मचारी को दबोचने की थी, लेकिन जैसे ही उसने लोकायुक्त के आने की खबर सुनी शातिर कर्मचारी रफूचक्कर हो गया.
संबंधित खबर: Tikamgarh में लोकायुक्त टीम को देखकर भागा था रिश्वतखोर जनपद कर्मचारी, 2 के खिलाफ FIR, इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत
अब लोकायुक्त पुलिस खंगाल रही जनपद में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. अब लोकायुक्त डीएसपी मंजू लता सिंह अन्य कर्मचारियों से पूछताछ में लगी है.
टीकमगढ़ में रिश्वतखोर कर्मचारी को पकड़ने गई लोकायुक्त टीम के साथ हो गया ये कांड!#Tikamgarh #mpnews #Corruption #madhyapradeshnews #viralvideo #tikamgarhnews #jataranews #livecorruptionvideo #viral pic.twitter.com/bd9gaU3DE9
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 20, 2024
डीएसपी मंजू लता सिंह टीम सागर लोकायुक्त पुलिस टीम को लीड कर रहीं हैं. उनकी टीम मामले में आगे की जांच कर रही है. लोकायुक्त टीम ने इसके बाद जनपद कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया. बता दें जनपद कर्मचारी ने सड़क के टेंडर को पास कराने के बदले में रिश्वत की मांग की थी.