Top MP News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप मध्यप्रदेश की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए बुधवार 20 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
22.45 PM
एमपी में पहले दिन 3 लोकसभा उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
Lok Sabha Election 2024 के नामांकन के पहले दिन एमपी में 3 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं. सीधी में 2 प्रत्याशियों ने और शहडोल में 1 प्रत्याशी ने भरा है. 27 मार्च नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख है वहीं 30 मार्च तक नामांकन वापस लिए जाएंगे
19.00 PM
MPPSC Prelims परीक्षा लोकसभा चुनाव के चलते स्थगित, 23 जून को होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब 23 जून को होगी। लोकसभा चुनाव की वजह से परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। इसके पहले परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को आयोजित की जानी थी।
18.25 PM
शिवपुरी की छात्रा ने खुद रचि थी अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा
शिवपुरी की छात्रा के अपहरण मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है.अपहरण छात्रा की दो युवकों के साथ आई सीसीटीवी फुटेज में कोटा पुलिस को एक एहम जानकारी उसके एक साथी युवक की पकड़ के बाद लगी है।
कोटा पुलिस के हाथ लगे शिवपुरी की रहने बाली छात्रा के संदिग्ध अपहरण कांड से जुड़े उसके दोस्त ने पुलिस को खुलासा किया है की वो इस अपहरण कांड के जरिए मिलने बाली 30 लाख की फिरौती की रकम से विदेश में पढ़ाई करने की प्लानिग कर रहे थे।
15.05 PM
जयपुर में दिखी कोटा से किडनैप हुई शिवपुरी की छात्रा
Kota Student Kidnap: कोटा में NEET की तैयारी कर रही शिवपुरी की युवती के अपहरण के मामले में जयपुर से बड़ी लीड मिली है। बता दें कि युवती को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर दो युवकों के साथ जाते देखा गया है। जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। कोटा पुलिस भी यहां जांच करने पहुंची है।
12.00 PM
नागौद विधानसभा से पूर्व MLA यादवेंद्र सिंह BJP में होंगे शामिल
Yadvendra Singh Join BJP: नागौद विधानसभा से पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल होंगे। वे कल भोपाल बीजेपी कार्यालय में सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में सदस्यता लेंगे।
9.00 AM
शिवपुरी की किडनेप छात्रा पर 20 हजार इनाम घोषित
Kidnap Student Reward Declared: शिवपुरी की किडनेप छात्रा पर कोटा पुलिस ने 20 हजार इनाम घोषित किया है। छात्रा का सुराग देने वाले को इनाम दिया जाएगा। बता दें कि कोटा से शिवपुरी की छात्रा का हुआ अपहरण था। अपहरणकर्ता ने 30 लाख फिरौती मांगी है। पिता को हाथ-पैर बंधी फोटो भेजी थी।
8.15 AM
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन आज से शुरू
Lok Sabha Election Nomination: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से शुरू नामांकन होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च होगी। नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 मार्च को की जाएगी। प्रत्याशी 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है। सभी चरणों में हुए मतदान की मतगणना 4 जून को होगी। पहले चरण में एमपी की 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग होगी। सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा।
8.00 AM
आज फिर होगी कांग्रेस की CEC की बैठक
CEC Meeting: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों पर सहमति नहीं बन सकी। MP की 18 सीटों पर मंथन चल रहा है। आज फिर CEC की बैठक बुलाई गई है। लगातार दूसरे दिन भी कांग्रेस का मंथन जारी रहेगा।
7.15 AM
आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव
CM Mohan Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे। वे सीधी में प्रत्याशी राजेश मिश्रा का नामांकन भरवाएंगे। डिंडोरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जबलपुर में आचार्य सागर महाराज का आशीर्वाद लेंगे।