Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए मंगलवार 19 मार्च 2024,आज की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
21.00 PM
UPSC CSE Prelims 2024 की तारीख बदली, 26 मई को नहीं 16 जून को होगी परीक्षा
लोकसभा चुनाव के कारण टली UPSC Prelims 2024 की परीक्षा. UPSC की परीक्षा अब 26 मई की जगह 16 जून 2024 को कराई जाएगी. कैंडिडेट्स के लिए Admit Card परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी की जाएगी. कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.
16.00 PM
पतंजलि विज्ञापन केस में सुप्रीम कोर्ट बोला-रामदेव हाजिर हों
Patanjali Notice: उच्चतम न्यायालय ने पतंजलि आयुर्वेद के उत्पादों और उनके चिकित्सकीय प्रभावों के विज्ञापनों से संबंधित अवमानना कार्यवाही के मामले में मंगलवार को स्वामी रामदेव और कंपनी के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण से व्यक्तिगत रूप से उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा.
15.00 PM
CAA के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 9 अप्रैल को करेगा सुनवाई
CAA Petition in Supreme Court: नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में कई याचिकाएं अदालत में दायर की गईं हैं। इन सभी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल सीएए पर किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अदालत ने केंद्र सरकार से नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 पर रोक लगाने की मांग करने वाले आवेदनों पर तीन सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा।
14.00 PM
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका
Mathura Krishna Janmbhoomi Case: मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है. सर्वोच्च अदालत ने मुस्लिम पक्ष से हाईकोर्ट जाने को कहा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मसले पर एक साथ सुनवाई करने का का आदेश दिया था जिसके खिलाफ ईदगाह समिति ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
13.00 PM
गांधी परिवार ने यूपी से बनाई दूरी
Loksabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले गांधी परिवार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राहुल और प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले यूपी से दूरी बना ली है। यानी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यूपी से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन इन सीटों से दोनों नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे।
12.00 PM
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म, चुनावी घोषणापत्र को लेकर हुई चर्चा
Congress Working Committee Meeting: दिल्ली में कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई। कांग्रेस की मीटिंग में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) पर चर्चा हुई। मेनिफेस्टो कमेटी ने पहले ही ड्राफ्ट CWC को मंजूरी के लिए भेज दिया था। मीटिंग के दौरान अध्यक्ष खड़गे ने मौजूद नेताओं से कहा कि वे कार्यकर्ताओं से मेनिफेस्टो में शामिल हर मुद्दे को देश के हर गांव और घर तक पहुंचाएं।
11.00 AM
केंद्रीय मंत्री और LJP नेता पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा
Modi Cabinet: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने आज मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। शाम 4 बजे वह बिहार के लिए रवाना होंगे। बता दें कि सोमवार को दिल्ली में NDA द्वारा बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे की घोषणा के बाद पारस ने अपने सरकारी आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया गया। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
10.00 AM
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर कमांडो के साथ मुठभेड़ में 36 लाख के इनामी चार नक्सली कमांडर ढेर
CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में 36 लाख के चार इनामी नक्सली कमांडर ढेर हो गए हैं. यह एनकाउंट मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर हुआ.
जानकारी के मुताबिक, C60 कमांडो को नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आसपास नाकेबंदी कर दी गई और नक्सलियों को घेर लिया.
09.00 AM
हरियाणा में नायब सिंह सैनी कैबिनेट का आज शाम 4 बजे तक हो सकता है विस्तार
Haryana Cabinet Expansion: आज हरियाणा मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हो सकता है. शाम 4:00 बजे के बाद हो सकता है हरियाणा कैबिनेट का विस्तार संभव है. दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरियाणा में चुनावी रैली को लेकर शंखनाद करने जा रहे हैं.
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम के बाद नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आला नेताओं के साथ कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले नामों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अनिल विज को लेकर भी बात की है.
08.30 AM
गुजरात में 12 परिवारों को जिंदा जलाने की कोशिश
Gujarat Fire News:गुजरात में कांट्रेक्टर ने मजदूरों की झोपड़ी में आग लगा दी। मोहम्मद रफीक पर आग लगाने का आरोप लगा है। मजदूरों को पैसे नहीं देकर शोषण करने का भी आरोप है। अंजार पुलिस ने आरोपी रफीक को गिरफ्तार किया है। सामूहिक हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
08.00 AM
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज
Congress Working Committee Meeting: आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग होगी। इसमें लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र फाइनल करने और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। इसमें लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र फाइनल करने और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।
07.30 AM
CAA नियमों को लागू करने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर SC में आज सुनवाई
Supreme Court on CAA: सुप्रीम कोर्ट आज यानी मंगलवार को उन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिसमें केंद्र को नागरिकता संशोधन नियम, 2024 के कार्यान्वयन पर रोक लगाने का निर्देश देने की मांग की गई है, जब तक कि शीर्ष अदालत नागरिकता (संशोधन) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं कर लेती। साल 2019 में CAA प्रावधान पारित होने के बाद से इस मामले पर शीर्ष अदालत में 230 से ज्यादा याचिकाएं दायर की गई हैं।
07.00 AM
दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी में दिल्ली नंबर-1
Polluted Cities List: प्रदूषण पर बात हो और दिल्ली का नाम न आए… ऐसा फिलहाल तो मुमकिन होता नजर नहीं आ रहा है. दुनियाभर के प्रदूषण पर ताजा रिपोर्ट आई है, जिसमें दिल्ली सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाली राजधानी के रूप में पहचान बनाए हुए है. हालांकि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की बात करें तो इसमें बिहार का बेगुसराय सामने आया है.स्विस ग्रुप आईक्यू एयर ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों और देशी की राजधानियों की सूची जारी कर दी है।