Deepak Baij Bharat Jodo Nyay Yatra: महाराष्ट्र में आज कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का अखिरी दिन हैं इस रैली को लेकर दीपक बैज (Deepak Baij) ने कहा कि पार्टी इस रैली के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंकेगी।
मोदी सरकार के नाकामी और केंद्र सरकार के नाकामी को लेकर जन जन के बीच हम पहुंचे हैं, जिसका असर लोकसभा के चुनाव में पड़ता हुआ नजर आयेगा।
छत्तीसगढ़ की जनता को शुभकामनाएं
दीपक बैज (Deepak Baij) ने आगे कहा कि देश के बदलाव में भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी हैं।
तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा ‘छत्तीसगढ़ की जनता को शुभकामनाएं देता हूं, लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होना है’।
अब समय नए बदलाव का
लोकतंत्र के इस महापर्व में इस समय नए बदलाव के साथ देश में नई सरकार बनेगी, किसान, युवा, महिलाओं में नई क्रांति आयेगी। लोकसभा के चुनाव के पहले बागी नेताओं के घर वापसी पर पीसीसी चीफ ने कहा अनुशासन के खिलाफ यदि कोई जाता है तो पार्टी उन पर कार्रवाई करती है।
यदि कोई पश्चाताप कर लेता है,तो ठीक है और भी कई सदस्य है जिनकी वापसी होगी।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन आज (Bharat Jodo Nyay Yatra)
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) का आज 63 दिन बाद महाराष्ट्र के मुंबई में समापन हो रहा है। न्याय यात्रा के समापन को लेकर शिवाजी पार्क में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है।
इस रैली में, शामिल होनें छत्तीसगढ़ की कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज (Deepak Baij) भी गये हैं।
अब होगी रोजगार की बात- राहुल गांधी
वहीं इस रेली को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि देश में बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा है। कहा कि युवाओं ने संकल्प लिया है कि देश में अब ‘मन की बात’ नहीं ‘रोजगार की बात’ होगी। राहुल ने एक्स पर पोस्ट किया, देश में ‘रोजगार क्रांति’ का आगाज हो रहा है।
‘पहली नौकरी पक्की’ गारंटी पर युवाओं का उत्साह अभूतपूर्व है। हर तरफ ’30 लाख सरकारी नौकरियों’ और ‘एक लाख रुपये वार्षिक अप्रेंटिसशिप’ की गारंटी चर्चा में है।