CG News: बलौदाबाजार के गिरौदपुरी धाम में इस साल भी फाल्गुन पंचमी से फाल्गुन सप्तमी तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 16 मार्च तक चलेगा। मेलें का शुभारंभ पालो चढ़ाकर हुआ।
जिसमें देश के कोने कोने से लोग धाम पहुंचकर मत्था टेक रहें हैं। वहीं मेले में जगह जगह निःशुल्क भोजनालय ,सभी रास्तों में पार्किंग, सुलभ पेयजल, सभी सुविधाएं की व्यवस्था भी की गई।
कौन हैं बाबा गुरुघासीदास ?
मनखे मनखे एक सामान का संदेश देने वाले बाबा गुरुघासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में प्रत्येक वर्ष फाल्गुन पंचमी से फाल्गुन सप्तमी तक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश के कोने कोने से बाबा गुरुघासीदास जी के अनुयायी गिरौदपुरी धाम पहुंचकर मत्था टेकते हैं।
कब से कब तक लगेगा मेला ?
इस बार गिरौदपुरी धाम में मेला 14 मार्च से 16 मार्च तक लगा हुआ हैं, गुरूगद्दीशीन गुरू विजय कुमार ,जगत गुरू, गुरू रूद्रकुमार, राजराजेश्वरी कौशल माता जी के पावन सानिध्य एवं राज महंतो की गरिमामयी उपस्थिति में सबसे ऊंचा जैतखाम एवं पंचकुंडी में पालो चढाकर विधिवत शुभारंभ किया गया।
राज शासन ने की ब्यवस्था
राज्य शासन के द्वारा चाक चौबंध ब्यवस्था किया गया है। जगह जगह निःशुल्क भोजनालय ,सभी रास्तों में पार्किंग, सुलभ पेयजल, आवागमन की साधनों सहित सभी सुविधाएं दर्शनार्थियों को मिल रहा है। इधर सतनामी कल्याण समिति कसडोल द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है।
आपको बता दें कि कसडोल के गुरुघासीदास चौक में सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति कसडोल के द्वारा मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है, गौरतलब है कि सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्य जिनके द्वारा आपसी चंदा एकत्रित कर बाबा के श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था किया गया। जिसमे बाबा जी के दर्शन करने पहुँच रहे श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध हो रहा है।