हाइलाइट्स
-
बालाघाट से वर्तमान सांसद ढालसिंह बिसेन का टिकट कटा
-
बीजेपी की दूसरी सूची में 72 नाम शामिल एमपी के 5 नाम भी घोषित
-
एमपी की सभी सीटों पर अब बीजेपी के प्रत्याशी घोषित
MP BJP Candidate List: बीजेपी की दूसरी सूची जारी कर दी है. छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को टिकट, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, बालाघाट से भारती पारधी, इंदौर से शंकर लालवानी, धार से सावित्री ठाकुर को टिकट दिया गया है.
दूसरी सूची में कुल 72 नाम शामिल हैं. एमपी के शेष 5 सीटों पर भी नाम तय हो चुके हैं. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश की सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. दूसरी सूची (MP BJP Candidate List) में एमपी में 2 नए चेहरों पर दांव लगाया है.
इंंदौर से शंकर लालवानी
इंदौर सीट से महिला प्रत्याशी को टिकट मिलने की चर्चा चल रही थी. लेकिन बीजेपी ने शंकर लालवानी को दूसरी बार टिकट देकर संशय मिटा दिया. टिकट मिलने की खबर सुनकर खुद शंकर लालवानी भी हैरान हो गए थे.
शंकर लालवानी फिलहाल इंदौर सीट से सांसद हैं. इसके पहले 2013 से 2018 के बीच वे इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे हैं.
यह भी पढे़ं: MP Congress Candidate list: कांग्रेस की दूसरी सूची में MP के 10 नाम, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, इन नए चेहरों को दिया टिकट
बालाघाट से वर्तमान सांसद ढालसिंह बिसेन का टिकट कटा
बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन का टिकट काट दिया है. यहां भारती पारधी को टिकट बीजेपी ने मौका दिया है. ढाल सिंह बिसेन 2019 में सांसद चुने गए थे. वे 2003 में एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती के कैबिनेट में मंत्री भी रहे हैं.
वहीं भारती पारधी वर्तमान में बालाघाट नगर पालिका में पार्षद हैं. वे महिला मोर्चा में एक बार राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, एक बार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रह चुकीं हैं. हालांकि वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू
मध्य प्रदेश से कांग्रेस के पास एकमात्र लोकसभा सीट छिंदवाड़ा है. इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सीएम नकुलनाथ को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है.
विवेक बंटी साहू 2018 और 2023 विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लोकसभा में बीजेपी ने उनपर पहली बार भरोसा जताया है.
उज्जैन से अनिल फिरोजिया को टिकट
बीजेपी ने सीएम मोहन यादव के गढ़ उज्जैन से अनिल फिरोजिया पर दूसरी बार भरोसा जताया है. बजरंग दल के सदस्य के रूप में करियर की शुरूआत करने वाले अनिल फिरोजिया 2013 में तराना सीट से विधायक बने थे. 2019 में वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. फिलहाल वे उज्जैन से सांसद हैं.
धार से सावित्री ठाकुर को दिया टिकट
बीजेपी ने धार सीट से सावित्री ठाकुर को टिकट दिया है. यहां से वर्तमान में छतर सिंह दरबार सांसद हैं. बीजेपी ने उनका टिकट काटकर महिला प्रत्याशी सावित्री ठाकुर को टिकट दिया है. बता दें सावित्री ठाकुर 2014 लोकसभा में धार से सांसद चुनी गईं थीं. 2019 में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था. अब पार्टी ने उन्हें फिर से मौका दिया है.