हाइलाइट्स
-
बस्तर क्षेत्र के 91 पुलिसकर्मियों को NIA में किया अटैच
-
TI,SI, ASI और हवालदार समेत आरक्षकों के नाम
-
रायपुर के टीआई नक्सल इलाकों में किए तैनात
रायपुर। CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने पुलिस विभाग में बड़ा आदेश जारी किया है। आदेश में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर एक साथ 50 थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं।
इनमें से कई टीआई नक्सल प्रभावित थानों में तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही 91 पुलिसकर्मियों को NIA अटैच किया गया है।
बड़े पैमाने पर हुए टीआई के ट्रांसफर (CG Police Transfer) में रायपुर के कई थानों के TI को नक्सल बेल्ट में तैनात किया गया है।
डीजीपी अशोक जुनेजा ने आदेश जारी किया। इसके अलावा 91 पुलिसकर्मियों को NIA अटैच किया गया है।
इन कर्मचारियों को एनआईए में किया अटैच
प्रदेश में बड़े पैमाने पर छग पुलिस के 91 पुलिस कर्मचारी नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी NIA में प्रतिनियुक्ति (CG Police Transfer) पर भेजे गए हैं। इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक इस सूची में TI,SI, ASI और हवालदार समेत आरक्षक स्तर के कर्मचारियों का नाम शामिल है। बता दें कि जिनको NIA में अटैच किया गया है, सभी बस्तर क्षेत्र के हैं।