Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए सोमवार 11 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
22.10 PM
रायसेन के सुल्तानपुर में बारात में घुसा ट्राला, 5 लोगों की मौत
Raisen Accident: रायसेन जिले के सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 20 लोग घायल हो गए. कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे.
20.30 PM
अजातशत्रु बने SDRF के डायरेक्टर
CG IPS-SPS Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। पुलिस विभाग ने 3 IPS और 25 राज्य पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला किया है। इसमें IPS यशपाल सिंह को जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का SP बनाया गया है। वहां की SP रहीं रत्ना सिंह को AIG प्रशासन नियुक्त किया गया है। इसके अलावा ATS के SP रहे अजातशत्रु बहादुर सिंह को डायरेक्टर एसडीआरएफ बनाया गया है। छत्तीसगढ़ गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है।
20.20 PM
मध्य प्रदेश में 7 ASP और 19 DSP बदले
MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में गृह विभाग ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। गृह मंत्रालय के जारी आदेश के अनुसार 7 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर किए गए हैं। इसी तरह गृह विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें 19 डीएसपी के तबादले किए गए हैं।
20.00 PM
गुजरात के गांधी नगर में भूकंप के झटके
Earthquake Gandhinagar: गुजरात के गांधीनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र गांधीनगर से 20 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में था। भूकंप के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। कुछ इमारतों में दरारें आने की खबर है, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, गुजरात भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है।
18.30 PM
एक साथ कई टारगेट पर निशाना लगा सकती है अग्नि-5 मिसाइल
Proud of our DRDO scientists for Mission Divyastra, the first flight test of indigenously developed Agni-5 missile with Multiple Independently Targetable Re-entry Vehicle (MIRV) technology.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2024
Successful Test of Agni-5 Missile With 5000KM Range: अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया गया है। इसकी रेंज 5 हजार है। ये मिसाइल एक साथ कई टारगेट पर निशाना लगा सकती है। अग्नि-5 मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) टेक्नोलॉजी से लैस है। यानी इसे एक साथ कई टारगेट्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है। अग्नि-5 का पहला परीक्षण अप्रैल 2012 में किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MIRV तकनीक के साथ अग्नि-5 मिसाइल के पहले सफल परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है।
18.00 PM
CAA पर जारी की अधिसूचना
CAA Update: लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) चर्चा में है। पूरे देश में Citizenship amendment act को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार गृह मंत्रालय ने सीएए की अधिसूचना जारी कर दी है। सीएए को बीजेपी की केंद्र सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
15.45 PM
बारातियों से भरी बस में हाईटेंशन लाइन का तार टच होने से लगी आग, 6 जिंदा जले
High Tension Wire Fell on a Bus: गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से बारातियों से भरी बस में आग लग गई। हादसे में 6 बाराती मौके पर ही जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन का तार गिरने के चंद सेकंड बाद ही बस धू-धू कर जल गई। बताया जा रहा है कि अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन पर जमकर पथराव किया। डीएम आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह और एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। हादसे के वक्त बस मऊ के खिरिहा खाजा से बारात लेकर महाहर धाम जा रही थी। सिर्फ एक किलोमीटर का रास्ता बचाने के लिए मेन रोड की जगह शॉर्टकट से जा रहे थे। इस बीच महाहर गांव के पास पहुंचते ही चलती बस हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। बस में सवार लोगों को पहले करंट का तेज झटका लगा। इसके बाद बस धू-धू करके जलने लगी। कुछ ही सेकेंड में बस आग का गोला बन गई।
15.15 PM
ASI करेगा भोजशाला का सर्वे, 5 सदस्यीय कमेटी गठित
Big decision of High Court Indore Bench: हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने धार भोजशाला को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। ज्ञानवापी के बाद अब भोजशाला का ASI सर्वे करेगा। इसको लेकर 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। बता दें कि धार भोजशाला को लेकर याचिका दायर की गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने यह आदेश दिया है।
12.30 PM
नफे सिंह हत्याकांड मामले में हमलावरों का CCTV फुटेज आया सामने
12.00 PM
इलेक्टोरल बॉन्ड पर SBI को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, बैंक को कल ही देनी होगी पूरी डिटेल
Electoral Bond Case: सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड वाले मामले पर SBI को जमकर फटकार लगाई है। इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने SBI की याचिका खारिज करते हुए उसे 12 मार्च तक उपलब्ध आंकड़ा देने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग 15 मार्च तक आंकड़े को अपलोड करेबता दें इस्ससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने SBI को वक्त मांगने पर खूब सुनाया।
11.30 AM
प.बंगाल में पूर्व पति-पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे
West Bengal News:पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर लोकसभा सीट से पूर्व पति-पत्नी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को 42 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान किया। इसमें बिष्णुपुर से सुजाता मंडल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं 2 मार्च को आई भाजपा की सूची में इसी सीट से सौमित्र खान को उतारा गया है। सौमित्र यहां से मौजूदा सांसद हैं।
सौमित्र और सुजाता के बीच 2021 में तलाक हो गया था। दोनों के अलग होने की कहानी भी राजनीतिक है। दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सुजाता मंडल अपने पति के साथ भाजपा में थीं, लेकिन फिर उन्होंने पार्टी छोड़ दी। इससे नाराज होकर सौमित्र ने कैमरे पर ऐलान किया था कि वे सुजाता से अलग हो रहे हैं।
11.00 AM
पीएम डिग्री मानहानि केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
PM Modi Degree Defamation Case: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले से संबंधित एक याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। AAP नेता अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की ओर से दाखिल इस याचिका में गुजरात हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है।
10.30 AM
न्यूजीलैंड के उपप्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स भारत की आधिकारिक यात्रा के लिए अहमदाबाद पहुंचे
New Zealand Deputy PM Visit: न्यूजीलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स रविवार रात आधिकारिक दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर विंस्टन पीटर्स 13 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं।
10.00 AM
Oppenheimer का जलवा, बनी बेस्ट फिल्म
Oscars 2024: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 का ऐलान हो रहा है। जैसा कि सबको अंदाजा था ओपेनहाइमर के लिए किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर चुने गए हैं। साल 2023 की बायोपिक फिल्म ओपेनहाइमर कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में अपना दमखम दिखा चुकी है। इससे पहले बाफ्टा अवॉर्ड्स में भी ओपेनहाइमर को बेस्ट फिल्म चुना गया था।
9.50 AM
महादेव सट्टा मामले में एक और FIR
Mahadev App Scam: महादेव सट्टा मामले में एक और FIR दर्ज हुई है। एसीबी EOW ने आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज की है। साजिश रचकर भ्रष्टाचार करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
9.40 AM
पूर्व CM कैलाश जोशी के बेटे दीपक जॉइन करेंगे BJP
Deepak Joshi Joins BJP: पूर्व CM कैलाश जोशी के बेटे और BJP से तीन बार विधायक रहे दीपक जोशी सोमवार को एक बार फिर BJP जॉइन करेंगे। दीपक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले 6 मई 2023 को कांग्रेस में शामिल हुए थे। दीपक जोशी के साथ गुनौर से कांग्रेस विधायक रहे शिवदयाल बागरी और सागर जिले की खुरई सीट से विधायक रहे अरुणोदय चौबे भी BJP की सदस्यता लेंगे।
9.00 AM
मोहन कैबिनेट की बैठक आज
Mohan Cabinet Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किसी भी समय की जा सकती हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव और आचार संहिता के मद्देनजर आज मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। माना जा रहा है कि चुनाव के पहले ये अंतिम बैठक होगी। ऐसे में कई योजनाओं को मंजूरी मिलने के आसार हैं।
8.30 AM
इंदौर में MPPSC की परीक्षा 2023 आज
MPPSC Exam 2023: इंदौर में MPPSC की परीक्षा 2023 आज होगी। जो कि सुबह 10 बजे से शुरू होगी परीक्षा। आयोग ने 10 जिलों में 22 केंद्र बनाएं है। परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी। परीक्षा में साढ़े छह हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इंदौर में 9 केंद्र बनाए गए हैं। 229 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई।
8.15 AM
हरियाणा के रेवाड़ी सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 6 घायल
Rewari Road Accident: हरियाणा के रेवाड़ी धारूहेड़ा सड़क मार्ग पर मसानी गांव के बस स्टैंड के पास सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर घायल हैं।
8.05 AM
महादेव सट्टा एप मामले में दो आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी ED
Mahadev Satta App Case: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में ED की कार्रवाई लगातार जारी है। आज ED आरोपी गिरिश तलरेजा और सूरज चोखानी को कोर्ट में पेश करेगी। कोर्ट दोनों आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।
8.00 AM
आज दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की होगी बैठक
BJP CEC Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP के उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज यानी रविवार 10 मार्च को आ सकती है। इसको लेकर आज शाम 6 बजे पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति CEC की बैठक होनी है। जिसमें दूसरी लिस्ट में शामिल किए जाने वाले नामों को लेकर चर्चा हो सकती है। MP की 5 सीट के प्रत्याशी चयन पर मुहर लगेगी।
7.30 AM
दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक आज
Congress Cec Meeting: कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति यानी CEC की आज दूसरी बैठक होगी। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, CEC की दूसरी बैठक शाम 6 बजे शुरू होगी। जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे।
7.20 AM
चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Electoral Bonds Issue: सुप्रीम कोर्ट में भारतीय स्टेट बैंक की याचिका पर आज सुनवाई होगी। जिसमें राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए प्रत्येक चुनावी बॉन्ड के विवरण का खुलासा करने के लिए समय-सीमा 30 जून तक बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। सवाल ये है कि क्या सुप्रीम कोर्ट समय सीमा बढ़ाएगा।
7.15 AM
छत्तीसगढ़ के NH-30 में भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद में एक ट्रक पलटकर कार पर गिर गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। घटना पुरुर पुलिस थाना क्षेत्र के NH-30 पर मरकाटोला गांव के पास हुई।
7.10 AM
PM मोदी आज दिल्ली में ‘सशक्त नारी- विकसित भारत’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में ‘सशक्त नारी- विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह नमो ड्रोन दीदियों की ओर से आयोजित कृषि ड्रोन प्रदर्शन देखेंगे। इसके बाद द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। शाम को DRDO के एक कार्यक्रम में जाएंगे।