Poco X6 Neo: स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी Xiaomi ने अपने पोको सीरीज के (Poco X6 Neo) को भारत में जल्द लांच करने जा रही है. बता दें इस नए फोन की लॉन्चिंग का कई युजर्स को बेसब्री से इंतजार था.
कंपनी अधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग डेट की घोषणा (Poco X6 Neo) कर दी है.आगामी 13 मार्च को Poco X6 Neo भारत में लॉन्च करने जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ये फोन की कीमत 15 से 20 हजार के आस पास बताया जा रहा है.
माइक्रोसॉफ्ट पर लाइव हुए फीचर्स
आगामी Poco X6 Neo लॉन्चिंग इवेंट 13 मार्च से पहले इस फोन के फीचर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Poco X6 Neo)पर माइक्रोसाइट पेज पर लाइव हो गए हैं.
माइक्रोसॉफ्ट पेज पर Poco X6 Neo के फीचर्स और स्पेसीफिकेशन सामने आ गए हैं.
इन लीक्स में फ़ोन को कई सारे वेरिएंट के साथ लॉन्च करने की जानकारी दी गई है. हालांकि पोको (Poco X6 Neo) ने अपकमिंग फोन के प्रमोशन के लिए पोस्टर जारी किया है.
इस पोस्टर में ब्लू शेड वाले फोन की फोटो को पोस्ट की गई है.
Poco X6 Neo के फीचर्स
I'm Sxy and I know it!
POCO X6 Neo – #SleekNSxyLaunching on 13th March,12:00 PM on @Flipkart
Know More👉https://t.co/07W9qvZSye#POCOX6Neo #SleekNSxy #POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart pic.twitter.com/odYmfs6bcn
— POCO India (@IndiaPOCO) March 9, 2024
जानकारी के मुताबिक नए फोन में चीन लॉन्च हुए Redmi Note 13R का रेब्रांड वर्जन हो सकता है. जिससे संभावना जताई जा रही है कि (Poco X6 Neo) में Redmi Note 13R के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. जैसे…
6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दिया जाएगा.
MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट मिलेगा.
12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी जाएगी.
108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जिसमें 16MP सेल्फी कैमरा सेंसर, 30 fps के साथ फ्रंट कैमरे की वीडियो क्वॉलिटी 1080 पिक्सल सपोर्ट के साथ आएगा.
33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी.
कितना मिलेगा रिफ्रेश रेट
इसके अतिरिक्त, पोको (Poco X6 Neo) ने यह भी घोषणा की कि फोन में 93.3% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ एक पंच-होल स्क्रीन होगी. फोन की स्क्रीन में 120Hz की रिफ्रेश रेट हो सकती है, और यह एंड्रॉइड 14-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है.