हाइलाइट्स
-
3 से 6 घंटे तक की जाएगी बिजली कटौती
-
सिक्सलेन के लिए बिजली लाइन की होगी शिफ्टिंग
-
जानकी रेसीडेंसी जैसे बड़े इलाकों में भी पड़ेगा असर
Bhopal Power Cut Today: आज भोपाल के 40 से ज्यादा इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। कुछ इलाकों में मेंटेनेंस कार्य के चलते सप्लाई नहीं की जाएगी। जबकि कोलार रोड से जुड़े इलाकों में सिक्सलेन के लिए बिजली लाइन शिफ्टिंग के चलते असर पड़ेगा। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
आज जिन इलाकों में (Bhopal Power Cut Today) बिजली कटौती की जाएगी उनमें कोलार रोड के गेहूंखेड़ा, गौरव नगर, वंदना नगर, जानकी रेसीडेंसी, अमराई, नयापुरा जैसे बड़े इलाके भी शामिल हैं।
इसके अलावा इनायतपुर पंप हाउस और सीवेज प्लांट पर भी बिजली बंद रहेगी। वहीं, ऋषिपुरम, इस्लामपुरा, इतवारा, एमपी नगर जोन-2 में भी सप्लाई पर असर पड़ेगा।
ये इलाके होंगे प्रभावित
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक ऋषिपुरम्, प्रेस कॉलोनी, IVRI कॉलोनी के साथ आसपास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक इतवारा, मछली मार्केट, रेतघाट, चार बत्ती चौराहा, इस्लामपुरा, तलैया चौकी के साथ आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे मीरा कॉम्पलेक्स, एमपी नगर जोन-2, चेतक कॉम्पलेक्स के साथ आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
सिक्सलेन के लिए बिजली लाइन की होगी शिफ्टिंग
सिक्सलेन के लिए बिजली लाइन की शिफ्टिंग के चलते (Bhopal Power Cut Today) कोलार रोड के 7 फीडर बंद रहेंगे। इसके चलते सुबह 11 से शाम 5 बजे तक नयापुरा, निर्मला देवी गेट, आम्र विहार, सौरभ नगर, गेहूंखेड़ा, फाइन एवेन्यू, वंदना नगर, मधुवन हाइट्स, राजहर्ष मार्केट, अंसल ग्रीन, जानकी रेसीडेंसी, गौरव नगर, बैरागढ़ चिचली, मीनखेड़ी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, इशान विश्टा कॉलोनी, विंडसर अरालिया, अमराई, सतगढ़ी, दौलतपुर, एलेजेंट गार्डन रसुलिया, इनायतपुर पंप हाउस और आसपास के इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी।