हाइलाइट्स
-
रेप के झूठे केस में फंसाने का मामला
-
पैसे वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़
-
पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
CG Crime News: शातिर लूटेरे पैसे ऐंठने के कई तरीके इजाद कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक गिरोह रेप के झूठे केस में फंसा कर लूट करने की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने पैसे वसूलने वाले ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कैश, मोबाइल और बाइक भी जब्त किया है.
महिला कच्चे रास्ते में ले जाकर करती थी लूट
पुलिस के अनुसार यह गिरोह ने लोगों को फंसाने के लिए एक प्लान बना रखा था (CG Crime News). इन शातिर आरोपियों में एक महिला भी शामिल था. ये लोगों को फंसाने के लिए पहले महिला आरोपी को आगे भेजते थे. महिला जाकर लोगों से लिपट जाती था.
इसके बाद उन्हें लेकर एक कच्चे रास्ते में चली जाती थी. जहां गिरोह के बाकी सदस्य पहले से मौजूद होते थे. पहले से मौजूद उसके दोस्त पीड़ित को पकड़कर रेप केस में फंसाने की धमकी देते थे. रेप के केस में फंसा देने के नाम पर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे.
आरोपियों ने दो लोगों को बनाया था निशाना
जालसाजों ने अपने इसी प्लान के साथ कई लोगों को निशाना बनाया था (CG Crime News). आरोपियों ने बफना के रहने वाले पीड़ित बैजूराम नेताम को भी अपने इस जाल में फंसाया था. आरोपियों ने बैजूराम को फंसाकर 80,000 रुपये मांगे थे. जिसके बाद पीड़ित ने उनको 60,000 रुपए दिए थे. उनके चंगुल से बचने के बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की.
इसी तरह पीड़ित भोजूराम के साथ भी शातिरों ने यही तरीका आजमाया और उससे 15,500 कैश, मोबाइल और बाइक छीन ली. जब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों नंद किशोर पाण्डे, नवीन पाण्डे, हेमचंद पाण्डे, सावित्री मरकाम, बसंत शार्दुल, और योगेश चक्रधारी को गिरफ्तार किया.
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नंद किशोर पाण्डे, नवीन पाण्डे, हेमचंद पाण्डे, सावित्री मरकाम, बसंत शार्दुल, और योगेश चक्रधारी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.