हाइलाइट्स
-
बीजेपी 29 में से 24 सीटों पर घोषित कर चुकी है प्रत्याशी
-
होल्ड पर इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, धार और बालाघाट की सीटें
-
10 मार्च के बाद कभी भी हो सकती है उम्मीदवारों की घोषणा
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में बीजेपी 5 होल्ड सीटों पर 10 मार्च के बाद फैसला करेगी।
जानकारों का कहना है कि महिला उम्मीदवारों की दावेदारी के कारण एमपी की होल्ड सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने में वक्त लग रहा है।
एमपी में होल्ड पर हैं ये सीटें
मध्य प्रदेश की 29 में से 24 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) पर प्रत्याशी घोषित करके बीजेपी ने शानदार तरीके से चुनावी लड़ाई में बढ़त बनाई है।
हालांकि इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, धार और बालाघाट सीटें होल्ड पर है। सभी सीटों पर महिला उम्मीदवारों के नाम की चर्चा है।
बड़ा सवाल ये है कि क्या महिला उम्मीदवारों के नाम पर पेंच फंसा कर बीजेपी कोई बड़ा चुनावी गेम खेल रही है।
इन नामों की चल रही चर्चा
इंदौर लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) से माला सिंह ठाकुर का नाम आगे आया है। डॉ. दिव्या गुप्ता का नाम की भी रेस में है।
उज्जैन से रानी जाटवा का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं पूर्व महापौर मीना जोनवाल का नाम भी चर्चा में है। छिंदवाड़ा से मोनिका बट्टी को टिकट मिल सकता है।
वहीं बालाघाट से मौसम बिसेन और भारती पारधी का नाम चल रहा है। धार से भी किसी महिला को मौका मिल सकता है।
संबंधित खबर:
क्या बीजेपी को मिलेगा फायदा
प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव 2023 को यदि हम आधार मानें तो बीजेपी ने जल्द प्रत्याशी घोषित कर उन सीटों पर भी कब्जा कर लिया था, जिसमें कांग्रेस की दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी।
कांग्रेस खुद इसे लेकर चिंतित भी थी। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जल्द प्रत्याशी घोषित करने की बात भी कही थी, पर ऐसा हो नहीं पाया।
ऐसे में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में प्रत्याशी घोषित कर बीजेपी ने अपना पलड़ा तो भारी कर ही लिया है।
ये भी पढ़ें:
बची सीटों पर नामों का ऐलान जल्द : वीडी
24 सीटों पर नाम देने के बाद अब बीजेपी संगठन पर बाकी लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) प्रत्याशी घोषित करने का दबाव है।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि जल्द ही बची सीटों पर नामों का एलान हो जाएगा। वहीं बीजेपी के पेंच पर कांग्रेस तंज कस रही है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला का कहना है कि 370 और 400 पार की बात करने वाली पार्टी अभी तक पूरे उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है।