IND VS ENG Test: भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों को रुला दिया।
लेकिन, इस मैच में एक खिलाड़ी ऐसा था जो अपना डेब्यू मैच खेल रहा था।
इस खिलाड़ी के लिए टेस्ट का फॉर्मेट तो अलग था ही England की टीम की चुनौती भी पैर पसारे हुई थी।
पर जब इस खिलाड़ी ने IND VS ENG Test सीरीज के आखिरी मैच में छक्का लगाते हुए अर्धशतक पूरा किया तो हर कोई उनके सम्मान में खड़ा होकर तालियां बजा रहा था।
कौन था ये खिलाड़ी
ये खिलाड़ी था देवदत्त पडिक्कल, जिसने IND VS ENG Test के आखिरी मैच में कमाल करते हुए 83 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगा डाली। आइये जानते है, कौन हैं पडिक्कल और कैसे की करियर की शुरुआत?
मां- बाप ने दी क्रिकेट खेलने की सलाह
देवदत्त पडिक्कल जब 11 साल के थे, तब उनका परिवार केरल से निजी कारणों के चलते बैंगलोर शिफ्ट हो गया था।
ऐसे में 7 जुलाई 2000 को मलप्पुरम जिले के एडप्पल में पैदा हुआ एक मलयाली बच्चा एक्सीडेंटल कन्नड़ हो गया।
मां-बाप ने कम उम्र में ही टैलेंट पहचान लिया तो अपने बेटे को कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट में ट्रेनिंग के लिए भेजने लगे।
राहुल द्रविड़ के स्कूल में पढ़ें पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल उसी सेंट जोसेफ बॉयज स्कूल में पढ़े, जहां उनके आदर्श और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ पढ़ा करते थे। अब मेहनत रंग ला रही है।
लगातार किए संघर्ष का फल मिल रहा है, क्योंकि देवदत्त पडिक्कल को अपने स्कूल सीनियर और बचपन के हीरो राहुल द्रविड़ ने भारत IND VS ENG Test सीरीज में टेस्ट मैच खेलने का मौका दे दिया।
बाएं हाथ के टैलेंटेड बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया।
रणजी ट्रॉफी 2024 ने दिलाई टेस्ट कैप
2024 रणजी ट्रॉफी सीजन में 92.66 की असाधारण औसत से 556 रन बनाने के बाद देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट कॉल-अप मिला, उन्होंने 3 शतकों के साथ निरंतरता का प्रदर्शन किया, जिसमें 193 रन उनका हाई स्कोर रहा।
पडिक्कल ने 2024 रणजी ट्रॉफी की शुरुआत पंजाब के खिलाफ जोरदार 193 रन के साथ की, इसके बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे। 103 और 151 का स्कोर भी किया।
इस सीरीज में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार जब लगातार फ्लॉप होते दिखे और मैच से पहले अनफिट हो गए।
तो देवदत्त पडिक्कल को 24 साल की उम्र में IND VS ENG Test में डेब्यू का मौका मिला, इसके पहले वह भारत के लिए 2021 में ही टी-20 डेब्यू कर चुके हैं।
IPL ने दिलाई पहचान
IND VS ENG Test के इस मैच से पहले घरेलू क्रिकेट में देवदत्त पडिक्कल के लगातार प्रदर्शन ने माइक हेसन का ध्यान खींचता, जो उस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट डारेक्टर थे।
हेसन देवदत्त के कौशल से प्रभावित हुए और उन्हें आगामी आईपीएल सीजन के लिए टीम में बनाए रखने का फैसला किया। कोरोना में भी वे फोकस्ड बने रहे।
नेचुरल अटैकिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने साल 2020 और 2021 सीजन ए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग करते हुए 473 और 411 रन बनाए।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ऊंची कीमत लगाकर खरीदा।
मगर नए क्लब में आते ही उनके बल्ले की धार कुंद पड़ गई। शायद बैटिंग ऑर्डर में तीसरे नंबर की पोजिशन उन्हें रास नहीं आई। 2022 में वह 376 तो 2023 में 261 रन ही बना पाए।
यह भी पढे़ें: