Vivo V30 Series Launch: हाल ही में चीन की दिग्गज स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी Vivo ने भारत में अपनी लेटेस्ट सीरीज Vivo V30 लॉन्च कर दी है. कंपनी ने Vivo V30 के दो स्मार्टफ़ोन Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च किया है.
जानकारी के मुताबिक Vivo V30 और Vivo V30 Pro में Zeiss ऑप्टिक्स का इस्तेमाल किया गया है. दोनों फोन में 3 साल के एंड्रॉइड और 4 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ आता है.
Vivo V30 और Vivo V30 Pro दोनों ही फ़ोन अच्छे कैमरा के साथ लेटेस्ट एडिशन के साथ आता है. आज हम आपको Vivo V30 और Vivo V30 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में जानकरी देंगे.
Vivo V30 और Vivo V30 Pro का कैमरा
Vivo V30 Pro
बात करें सीरिज के दोनों फोन की तो दोनों हो मॉडल में आपको शानदार कैमरा दिया जाएगा. जिसके लिए इस Vivo V30 Pro में Zeiss ऑप्टिक्स सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. बता दें Zeiss ऑप्टिक्स एक प्रकार का लेंस है को लेंस के क्लीन होने पर एक भी निशान नहीं छोड़ता हैं.
आपके फ़ोन पर से सभी प्रकार की गंदगी, तेल, स्मूदी और उंगलियों के निशान को टिकने नहीं देती है. इसी तरह के ऑप्टिक्स वीवो वी-सीरीज़ ने दोनों फ़ोन में उपलब्ध की है. इस सीरिज के फ़ोन में आपको Zeiss ऑप्टिक्स के तहत कैमरा मिलेगा.
OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX920 सेंसर
50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ ट्रिपल-कैमरा
50-मेगापिक्सल का ज़ीस पोर्ट्रेट कैमरा
Vivo V30
Vivo V30 में भी आपको शानदार कैमरा दिया जा रहा है. इस Vivo V30 में भी Zeiss ऑप्टिक्स सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. जो आपको किसी भी विडियो का ४क वर्जन देगा. Vivo V30 में भी आपको OIS सपोर्ट के साथ:-
50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा
50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस डुअल कैमरा
ग्रुप पोर्ट्रेट विथ 92-डिग्री वाइड-एंगल कैमरा
50-मेगापिक्सल आई एएफ सेल्फी कैमरा
कैसा है डिजाइन
इस V30 सीरिज के दोनों फ़ोन की बॉडी स्लिम है. इन दोनों फ़ोन का साइज़ लगभग 7.45 मिमी वाइड है. इतना ही नहीं इन फ़ोन में आपको बॉर्डरलेस कर्वे डिस्प्ले दिया जा रहा है.
फोन का डिस्प्ले एल्यूमीनियम मिक्सचर के साथ मैटेलिक एज का है. यह मेटल एज और एल्यूमीनियम मिक्सचर से बनी बॉडी आपको फ़ोन रखने का अच्छा एहसास देता है.
कलर आप्शन
आपको Vivo V30 और Vivo V30 Pro में तीन कलर आप्शन मिलेगा.
Vivo V30 में अंडमान ब्लू, पीकॉक ग्रीन और क्लासिक ब्लैक कलर मिलेगा.
Vivo V30 Pro में अंडमान ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर मिलेगा.
कितना मिलेगा बैटरी बैकअप
V30 के लेटेस्ट मॉडलों में बढ़िया बैटरी दी जा रही हैं। जिसमें Vivo V30 सीरीज में 80W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है.
हैरानी की बात है कि कंपनी का दावा है कि 1,600 चार्ज-डिस्चार्ज चक्रों की बदौलत बैटरी 4 साल तक 80 प्रतिशत से ऊपर रहेगी.
इतनी कीमत पर इतनी स्टोरेज
Vivo V30 Pro में आपको
41,999 रूपए की कीमत में 8GB + 256GB स्टोरेज दी जाएगी.
46,999 रूपए की कीमत में 12GB + 512GB स्टोरेज दी जाएगी.
Vivo V30 में आपको
33,999 रूपए की कीमत में 8GB + 128GB स्टोरेज दी जाएगी.
35,999 रूपए की कीमत में 8GB + 256GB स्टोरेज दी जाएगी.
37,999 रूपए की कीमत 12GB + 512GB स्टोरेज दी जाएगी.