International Women’s Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस पर नारी शक्ति को बड़ा तोहफा देते हुए गैस सिलेंडर (LPG) के दामों में 100 रुपए की कटौती कर दी है। यानी अब घरेलू गैस सिलेंडर 100 रुपए सस्ता मिलेगा। उन्होंने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस बात का ऐलान किया है।
LPG सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती होने के बाद अब करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ कम होगा।
दिल्ली में 903 का सिलेंडर 100 रुपए घटने के बाद 803 रुपए में पड़ेगा। तो वहीं भोपाल में इसकी कीमत अब 808.50 होगी।
LPG गैस सिलिंडर के दाम हुए 100 रुपये कम@narendramodi #NarendraModi #WomensDay #WomansDay #womanpower #PMModi #GasCylinder #lpgcylinder pic.twitter.com/3HjiJCbpU7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 8, 2024
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हमारी सरकार ने महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये तक कम करने का फैसला किया है।
पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फैसला किया है।
इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ कम होगा
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।’
दिल्ली, भोपाल सहित कहां कितने रेट
इस कटौती के बाद अब दिल्ली में कीमत 903 से घटकर 803 रुपए, भोपाल में 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए, छत्तीसगढ़ में 874 रुपए इसके लिए देने होंगे।
यह भी पढ़ें:
Powerful Shiv Mantra: महाशिवरात्रि पर ॐ नमः शिवाय का जाप करने से क्या होता है, जानें तरीका और फायदे