हाइलाइट्स
-
पुराने शिवालय भवन से जनकपुर जाएगी शिव बारात
-
चल समारोह में श्रीराम का पुष्पक विमान होगा शामिल
-
पिपलेश्वर मंदिर से रथ बग्गी से निकलेगी भव्य शिव बारात
Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि का पर्व देश भर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस पावन त्यौहार पर भोपाल दिनभर बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहेगा। इसको लेकर शिव मंदिरों में खास तैयारी की गई हैं।
मंदिरों पर रंगीन लाइट्स के साथ फूल-पत्तियों से सजावट की जाएगी। कहीं (Mahashivratri 2024) भजन संध्या का कार्यक्रम होगा तो कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं शिव बारात भी निकाली जाएगी। आज भोपाल में कहां क्या कार्यक्रम होंगे आइए जानते हैं….
महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन से निकाली गई शोभायात्रा का मनोहारी दृश्य
(फोटो क्रेडिट- मोहम्मद औसाफ)
शिव पार्वती को लगी मेंहदी
साकेत नगर स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में भगवान के विवाह कार्यक्रमों में शिवजी को मेंहदी लगाई गई। कॉलोनी की महिलाओं ने हरे कपड़ों में माता पार्वती का श्रृंगार किया। इसके बाद पूरे रीति रिवाज के साथ उन्हें मेंहदी लगाई गई।
यहां निकाली जाएगी शिव बारात
महाशिवरात्रि पर बड़वाले महादेव मंदिर से करीब 11 बजे बारात रथ आगे बढ़ाया जाएगा। शिव बारात पुराने शिवालय भवन से जनकपुर, हनुमान-गंज से होते हुए मंगलवारा और इतवारा पहुंचेगी।
इसके बाद शिव बारात ट्रांसपोर्ट एरिया होते हुए यह लखेरापुरा, चौक बाजार पहुंचेगी। यहां (Mahashivratri 2024) वरमाला की जाएगी। इसमें 125 संस्थाओं के स्वागत मंच होंगे। इस दौरान कई प्रकार की बैंड प्रस्तुतियों के अलावा भजन मंडलिया, झांकियां और डमरू दल भी शामिल होंगे। शिव बारात का समापन रात करीब 1 बजे होगा।
डमरू दल निकालेगा चल समारोह
महाशिवरात्रि पर्व पर देश का एकमात्र डमरू दल भोपाल में (Mahashivratri 2024) भव्य चल समारोह निकालेगा। इसमें अयोध्या से आए भगवान श्री राम का पुष्पक विमान भी शामिल होगा।
चल समारोह का सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, जो कि कर्फ्यू वाली माता मंदिर सोमवारा से किया जाएगा। चल समारोह में डमरू दल के 111 से ज्यादा सदस्य पारंम्परिक वेशभूषा में कीर्तन करेंगे। इसके साथ ही पिपलेश्वर मंदिर से भव्य शिव बारात रथ बग्गी के साथ निकलेगी।
यह बारात सुबह 10 बजे शाहजानी पार्क के पीछे से शुरू होगी। इस बारात में महिलाएं पीले वस्त्र और पुरुष सफेद वस्त्र में धारण कर शामिल होंगे। इस दौरान बारात में महिलाएं कलश लेकर चलेंगी।
यह भव्य बारात शाहजहानी पार्क से इतवारा होते हुए चौक बाजार और भवानी चौक के साथ मोती मस्जिद से होते भोई पुरा से होते हुए काली मंदिर पहुंचेगी।
इसके अलावा अशोका गार्डन स्थित दुर्गा धाम मंदिर से भी अशोका गार्डन से इस भव्य बारात निकाली जाएगी। जो अशोका गार्डन, ऐशबाग और 80 फीट रोड आदि इलाके से गुजरेगी।
महाशिवरात्रि पर्व पर स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा उज्जैन में महाशिवरात्रि मेला के (Mahashivratri 2024) अवसर पर आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशन ट्रेन चलाई जा रही है। जो कि उज्जैन, संत हिरदाराम नगर और उज्जैन के के बीच 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं।
यह ट्रेन रास्ते में मक्सी, शुजालपुर, सीहोर और बकानियां भौंरी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। इसके अलावा महाशिवरात्रि मेले के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ और टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी ट्रेनों का सीहोर रेलवे स्टेशन पर 5 मार्च से 17 मार्च तक 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।