हाइलाइट्स
-
कुल 6 महिला हो सकती हैं BJP से प्रत्याशी
-
बीजेपी ने एमपी में 5 सीटें की हैं होल्ड
-
इंदौर लोकसभा BJP के लिए सेफ सीट
इंदौर। MP Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपना उम्मीदवार अभी घोषित नहीं किया है। यहां प्रत्याशी को लेकर अभी संशय बना हुआ है।
इंदौर से महिला प्रत्याशी को लेकर भी चर्चा की जा रही है। इस बीच कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर लोकसभा सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने इंदौर सीट से किसी महिला प्रत्याशी के बीजेपी से टिकट मिलने की ओर इशारा किया है।
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, जहां शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उड़ती-उड़ती खबर मिली है कि इंदौर लोकसभा सीट (MP Loksabha Election 2024) से मौजूदा सांसद शंकर ललवानी का टिकट कट गया है। उनकी जगह पार्टी किसी महिला को टिकट देगी।
हालांकि इस बयान के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई भी दी है उन्होंने कहा कि वे मजाक में ऐसा कह रहे थे शंकर ललवानी अभी भी रेस में हैं.
सेफ सीट से महिलाओं को लड़ाओ
विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर (MP Loksabha Election 2024) से महिला को टिकट देना है। यह खबर उड़ती हुई मिली है। यहां से महिला सांसद होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कहना है कि सेफ सीट से महिलाओं को लड़ाओ। इस बयान के बाद से एमपी की राजनीति में हलचल मच गई है। इंदौर से महिला उम्मीदवार कौन हो सकती हैं, इसको लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं।
आप चुनाव लड़ेंगी तो हम क्या करेंगे ?
शक्ति वंदन कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से विजयवर्गीय ने पूछा यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहे कि चुनाव (MP Loksabha Election 2024) लड़ना है तो कौन-कौन तैयार है ? इस पर सभी महिलाओं ने हामी भर दी।
इस पर विजयवर्गीय ने चुटकी लेते हुए कहा कि इतनी सारी महिलाएं विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेंगी तो हम क्या करेंगे। इसके बाद पूरा हॉल हंसी से गूंज उठा।
24 सीटों पर 4 महिलाा
मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा (MP Loksabha Election 2024) सीट है। इन सीटों में से बीजेपी ने अपने 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इन 24 लोकसभा सीटों में जो उम्मीदवार बीजेपी ने बनाए हैं, उनमें चार महिलाओं को शामिल किया गया है।
इसमें सागर से लता वानखेड़े, रतलाम से अनिता नागर चौहान, भिंड से संध्या राय, शहडोल से हिमाद्री सिंह को टिकट दिया है।
होल्ड 5 सीटों पर कितनी महिला
बीजेपी ने 5 सीटों को एमपी में होल्ड कर रखा है। यहां से इंदौर (MP Loksabha Election 2024) सीट पर लगभग महिला उम्मीदवार को टिकट दिया जा सकता है।
इसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने इशारा भी किया है। बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट बीजेपी के लिए सबसे सेफ सीट मानी जाती है। जहां से लगातार बीजेपी के प्रत्याशी ही जीतते आए हैं।
बीजेपी ने जो सीटें होल्ड की है, उसमें इंदौर के साथ उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट और धार लोकसभा सीट है। जहां उम्मीदवारों के नाम होल्ड कर रखे हैं।
इन होल्ड सीटों पर बीजेपी दो महिलाओं को टिकट दे सकती है। क्योंकि पिछली बार चार महिलाओं को बीजेपी ने टिकट दिया था।
पहले कहा था दिल्ली तय करेगा टिकट
3 मार्च को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि इंदौर (MP Loksabha Election 2024) के टिकट का फैसला दिल्ली से होगा। उन्होंने स्वयं की दावेदारी से मना कर दिया।
बता दें कि 15 साल पहले बीजेपी से इंदौर लोकसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय ने टिकट भी मांगा था, लेकिन सांसद सुमित्रा महाजन को टिकट दिया गया था।
इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बना दिया था, इसके बाद उन्होंने कोई दावेदारी नहीं की।
बीजेपी का गढ़ इंदौर
बता दें कि इंदौर लोकसभा (MP Loksabha Election 2024) सीट बीजेपी के लिए सबसे बड़ा गढ़ मानी जाती है। जहां बीजेपी का 1988 से कब्जा है। इसके साथ ही यहां महिला सांसद का ही होल्ड है।
सुमित्रा महाजन 1988 में पहली बार बीजेपी से उम्मीदवार थीं, तभी से वे 2014 तक एक भी लोकसभा चुनाव नहीं हारीं।
उन्होंने 8 लोकसभा चुनाव में जीत हासलि कर इतने चुनाव जीतने वाली प्रथम महिला सांसद का तमगा भी अपने नाम किया है। यदि फिर से महिला को टिकट दिया गया तो यह भी एक रिकॉर्ड होगा।