हाइलाइट्स
-
रायपुर में फिर गहराया जल संकट
-
आज और कल नहीं होगी पानी सप्लाई
-
रॉ वाटर पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत
Raipur Water Supply: छत्तीसगढ़ की राजधानी के लोगों को एक बार फिर पानी की समस्या हो सकती है. आज यानि 6 मार्च और कल 7 मार्च को राजधानी में वाटर सप्लाई बंद रहेगी.
जानकारी के मुताबिक रॉ वाटर की पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत (Raipur Water Supply) होने के कारण वाटर सप्लाई नहीं होगी.
रॉ वाटर की पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत के लिए 14 घंटे वाटर सप्लाई शटडाउन रहेगा.
रायपुर में फिर गहराया जल संकट, आज और कल नहीं होगी पानी सप्लाई | Raipur News
.#raipur #chhattisgarh #CGNews #WaterCrisis #watersupply #water #raipur pic.twitter.com/cKwqjskZps— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 6, 2024
40 से 45 वार्डों में सप्लाई नहीं
बता दें मरम्मत कार्य के चलते 150 एमएलडी प्लांट से शहर की 30 पानी की टंकियों में पानी नहीं पहुँचेगा.
इस जलसंकट से राजधानी (Raipur Water Supply) के लगभग 40 से 45 वार्डों में सप्लाई करने वाली पाइपलाइन में लीकेज हुआ है. यह लीकेज बीते दिनों से मिल नहीं पा रहा था.
डेढ़ लाख से ज्यादा घर होंगे प्रभावित
इस वाटर सप्लाई में रुकावट (Raipur Water Supply) से लगभग राजधानी के डेढ़ लाख से ज्यादा घर प्रभावित होंगे.
वाटर सप्लाई से प्रभावित क्षेत्रों में भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना , टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर में पानी की सप्लाई नहीं होगी.