हाइलाइट्स
-
रायपुर में साय कैबिनेट की अहम बैठक आज
-
आज शाम 5 बजे मंत्रालय में होगी बैठक
-
बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की आज शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में साय कैबिनेट में समर्थन मूल्य पर ख़रीदे धान के अंतर की राशि के भुगतान के साथ महतारी वंदन योजना पर बात हो सकती है.
इसके अलावा बैठक में मोदी की गारंटी के साथ-साथ कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है.
जानकारी के मुताबिक 7 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी होगी. साथ ही 12 मार्च को किसानों को धान बोनस दिया जाएगा.
मोदी की गारंटी पर चर्चा
बता दें राज्य में मोदी की गारंटी के अंतर्गत तेंदूपत्ता की खरीदी समर्थन मूल्य के साथ साथ तेंदुपत्ता संग्राहकों के लिए चरणपादुका योजना शुरू करने पर मंजूरी मिल सकती है.
इन महिलाओं को मिलेंगे 1 हजार रूपए
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत विवाहित महिलाओं को सरकार 1 हजार रु. माह देगी. यानि छत्तीसगढ़ मूल निवासी महिलाओं को सरकार विवाहित सालाना 12 हजार रु. की आर्थिक मदद देगी.
जिसके लिए आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन होंगे. 21 साल से अधिकतम 60 साल तक की विवाहित महिलाओं के अलावा विधवा, तलाकशुदा महिला को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. बीजेपी ने घोषणा पत्र में वादा किया था.